Dhanteras 2024: धनतेरस पर देश के हर छोटे-बड़े शहर में सोने के गहनों की जमकर खरीदारी होती है. इस त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए कई दुकानदार हेराफेरी भी करते हैं. आपको एक नंबर के जरिए सोने की पहचान हो जाएगी. ऐसा करेंगे तो धनतेरस पर खराब क्वालिटी की जूलरी लाने से बच जाएंगे.
Trending Photos
How to Check Pure Gold Jewellery: हिंदू धर्म में दिवाली एक विशेष त्योहार है, जो पांच दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. इस दिन लोग सोने-चांदी और अन्य धातुओं की खरीदारी होती है. धनतेरस के दिन 13 दीप जलाकर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती हैं, क्योंकि धन्वंतरि देवताओं के वैद्य माने जाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस पर सोने और ज्वेलरी की जमकर खरीदारी होने की संभावना है. 29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन बहुत से दुकानदार इस समय खूब हेराफेरी करते हैं. आप भी धनतेरस पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो आप पर्ची में कुछ नंबर लिखकर रख लीजिए. ये नंबर आपको इस जालसाजी से बचाएंगे. कोई भी सर्राफ आपसे हेराफेरी नहीं कर पाएगा.
दुकानदार करते हैं हेराफेरी
आपने अक्सर ये सुना होगा कि ज्वैलर ने 22 कैरेट की जगह पर 18 कैरेट की जूलरी पकड़ा दी. 18 और 22 कैरेट की कीमतों में काफी अंतर होता है. ऐसा करके दुकानदार अपना फायदा करते हैं और ग्राहकों को नुकसान. इसके अलावा ग्राहक को खराब चीज मिलती है.
जूलरी के शुद्धता की पहचान
सरकार ने सोने के सभी आभूषणों पर हॉलमार्क जरूर कर दिया है. अब चाहे बड़े शहर के सुनार हों या गांव कस्बे में दुकान खोलकर बैठे ज्वैलर्स. हर किसी को हॉलमार्क वाली जूलरी ही बेचनी पड़ेगी. सोने के सभी गहनों पर तीन तरह के मार्क होते हैं, जो उसकी शुद्धता की गारंटी देते हैं. इस पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का तिकोना लोगो लगा होता है. 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) कोर्ड और कैरेट की जानकारी देने वाले नंबर होते हैं. इसी नंबर में हेरफेर कर ज्वैलर ग्राहकों को ठग लेते हैं.
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो....इन शुभ संदेशों से दें अपने प्रियजनों को धनतेरस की बधाई
पर्ची पर लिखकर ले जाएंगे ये नंबर
जब आप गोल्ड के गहने खरीदने निकले हैं तो इन नंबरों को एक पर्ची पर लिखकर रख लें. दरअसल, गहनों पर 22 या 24 कैरेट नहीं लिखा होता, बल्कि कुछ नंबर लिखे हुए होते हैं, जो इन कैरेट के बारे में बताते हैं. आम आदमी को इन नंबरों की ज्यादा जानकारी नहीं होती और इसी का फायदा दुकानदार उठाते हैं. इसलिए खरीदारी से पहले आप इन नंबरों को खुद मोबाइल या पर्ची में लिखकर रख लीजिए. गहने खरीदते समय इन नंबरों की जांच कीजिए. 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है, तो 23 कैरेट वाले पर 958. इसी तरह, 22 कैरेट का सोना है तो 916 और 21 कैरेट है तो 875 लिखा रहेगा, जबकि 18 कैरेट के सोने पर 750 लिखा होता है. आप ये नंबर चेक करके ही सोना खरीदें.
Dhanteras 2024 Muhurat: धनतेरस पर सोना कितने बजे खरीदें, बस मिलेगा इतने घंटे का शुभ मुहूर्त
घर पर पहचानें सोना असली है या नकली
सोने पर विनेगर की बूंद डालें, अगर रंग नहीं बदलता है तो सोना मान लीजिए कि ये असली है. सोना चुंबक पर नहीं चिपकता है, चिपक गया तो समझो आप ठगे गए. बड़े बर्तन में पानी भरकर ज्वैलरी को छोड़ दें अगर यह डूब गई तो असली है. दरअसल, सोना कितना भी हल्का क्यों न हो यह पानी डालते ही डूब जाएगा.
Dhanteras 2024 Tips: धनतेरस पर झाड़ू खरीदते समय न करें ये गलती, नहीं तो रूठकर चली जाएंगी मां लक्ष्मी
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
धनतेरस पर क्यों जलाएं 13 दीपक, यमदेव से लेकर तुलसी मां के नाम दीप प्रज्जवलित करें