निकाह..तलाक..हलाला..निकाह और फिर से तलाक...पढ़ें पूरी कहानी
गाजियाबाद में ट्रिपल तलाक का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पत्नी को ट्रिपल तलाक देने के बाद पति फरार हो गया. दोनों ने दूसरी बार निकाह किया था.
गाजियाबाद: ट्रिपल तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद ऐसे मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर ट्रिपल तलाक के मामले जब दिल्ली-NCR में हो तो सवाल और ज्यादा गंभीर हो जाता है. ताजा मामला गाजियाबाद के लोनी कॉलोनी का है. यहां एक मुस्लिम युवक पत्नी को ट्रिपल तलाक देकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, पांच साल पहले पति ने निकाह के चार महीने बाद ही पत्नी को तलाक दे दिया था. बाद में हलाला के बाद फिर से दोनों का निकाह हुआ. यह मामला लोनी कॉलोनी के आजाद इंक्लेव 3 का है. फिलहाल, पति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और पीड़िता बहुत डरी हुई है. पीड़िता ने न्याय के लिए गाजियाबाद के एसएसपी से मिलने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, करीब पांच साल पहले आजाद इंक्लेव के रहने वाले ताहिर का निकाह जहांगीराबाद कस्बा की रहने वाली शाहीन से हुई थी. निकाह के बादससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. दहेज नहीं मिलने के खातिर निकाह के चार महीने बाद ही ताहिर ने उसे तलाक दे दिया. करीब 6 महीने बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. हलाला के बाद फिर से दोनों का निकाह हुआ.
'तीन तलाक' के बाद 'हलाला' बैन कराना चाहती है केंद्र सरकार, प्रतिबंध के लिए चुना यह रास्ता
पीड़िता का कहना है कि दूसरी बार निकाह के दौरान दहेज के तौर पर उसके माता पिता ने रुपए भी दिए थे. चार सालों तक दोनों का रिश्ता किसी तरह चलता रहा. इस दौरान दहेज को लेकर लगातार उसके साथ मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वह और उसका पति आजाद इंक्लेव में माता-पिता से अलग रह रहे थे.
शामली: लड़की बनी अभिशाप!...मां को मिला 'ट्रिपल तलाक'
रविवार (15 जुलाई) दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता शाहीन की मां बेटी से मिलने आजाद इंक्लेव आई थी. उसी वक्त ताहिर के परिजन भी वहां पहुंच गए. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर शाहीन का पति उसे घसीट कर चौक पर ले गया और तीन बार तलाक बोलकर वहां से फरार हो गया.