सीएम योगी से इस पर मदद की अपील की गई तो उन्होंने विवेकाधीन कोष से 9.90 लाख की रकम तत्काल स्वीकृत कर दी. मुख्यमंत्री ने बीमार छात्रा मधुलिका मिश्रा के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की है.
Trending Photos
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर मांगी गई मदद को लेकर तुरंत एक्शन लेते हुए एक छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए लाखों रुपये की मदद दी है. गोरखपुर के कैंपियरगंज में राकेश मिश्र की बेटी की हार्ट सर्जरी होनी है. इसके लिए अस्पताल ने 9.90 लाख रुपये का खर्च बताया था. जब सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी से इस पर मदद की अपील की गई तो उन्होंने विवेकाधीन कोष से 9.90 लाख की रकम तत्काल स्वीकृत कर दी. मुख्यमंत्री ने बीमार छात्रा मधुलिका मिश्रा के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की है.
सोशल मीडिया पर योगी की ये चिट्ठी वायरल हो रही है. चिट्ठी में सीएम ने लिखा है कि स्वीकृत धनराशि से मधुलिका का इलाज होने के बाद आशा है कि वो अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाएगी.
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज में मछलीगांव की मधुलिका मिश्रा को दिल की बीमारी है. उनके हृदय के दोनों वॉल्व खराब हो चुके हैं. ऐसे में सर्जरी के लिए मधुलिका ने पीएम और सीएम से इलाज में मदद की गुहार लगाई थी. अब सीएम राहत कोष से धनराशि स्वीकृत होने के बाद उन्हें इलाज मिल सकेगा.
WATCH LIVE TV