सरकारी नौकरियों में OBC आरक्षण पर यूपी सरकार ने सपा को दिखाया आईना, पिछड़ा वर्ग को 38 फीसदी जॉब दिए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2391789

सरकारी नौकरियों में OBC आरक्षण पर यूपी सरकार ने सपा को दिखाया आईना, पिछड़ा वर्ग को 38 फीसदी जॉब दिए

Yogi Government: उत्तर प्रदेश में भी आरक्षण के नाम पर राजनीतिक दल योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. मौजूदा रिकॉर्ड न केवल विपक्ष के आरक्षण के मुद्दे पर फुलस्टॉप लगाते हैं बल्कि उनकी सरकार में हुई भर्तियों में धांधली की भी पोल खोलते हैं....

OBC recruitment

UP News: उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने विपक्षी दलों को आईना दिखाया है. सपा के नेता लगातार हर भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यूपी सरकार ने ओबीसी वर्ग को सरकारी भर्ती में आरक्षण को लेकर आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी है. 

सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग की हिस्सेदारी बढ़ी
मौजूदा सरकार में बीते साढ़े 7 सालों में कई बड़ी भर्तियां हुई हैं. रिकॉर्ड खंगालें तो 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार में ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के साथ हुए भेदभाव की तस्वीर भी साफ है. जबकि यूपी सरकार का दावा है कि पिछले साढ़े सात वर्ष में सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग की हिस्सेदारी बढ़ी है. सरकारी नौकरियों के आरक्षण में जमकर बंदरबांट बंद हुई है.

आंकड़े पेश किए
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में भी 31 हजार से अधिक ओबीसी युवाओं को सफलता मिली है. सपा सरकार में यूपी लोक सेवा आयोग की कुल भर्तियों में मात्र 26% ओबीसी युवाओं का चयन हुआ था. भाजपा सरकार में यूपीपीएससी की कुल भर्तियों में अकेले ओबीसी युवाओं को 38.41% हिस्सेदारी मिली. 2015-2016 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा की आयोग की भर्ती में 86 में से 56 एसडीएम एक ही जाति विशेष के चयनित हुए. 2012 से 2017 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 26394 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न हुई थी. इसमें 13469 पदों पर सामान्य, 6966 पदों पर ओबीसी, 5634 पदों पर एससी और 327 पद पर एसटी के युवाओं का चयन हुआ था. इसमें ओबीसी केवल 26.38 प्रतिशत था, भाजपा सरकार में यूपी लोक सेवा चयन आयोग के माध्यम से 46 हजार 675 भर्तियां हुईं. इसमें ओबीसी के कुल 17929 अभ्यर्थी चयनित हुए, जिनका प्रतिशत 38.41 है. 

युवाओं का चयन 
भर्ती प्रक्रिया में कुल 42,409 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया गया. इसमें 9,992 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हैं तथा इसी अवधि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के कुल 2761 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के कुल 19986 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति श्रेणी के कुल 8929 अभ्यर्थी तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कुल 741 अभ्यर्थी चयनित हुए है.

और पढ़ें- सुल्तानपुर में चैतराम मोची और रायबरेली में आज अर्जुन पासी... क्या है यूपी में राहुल गांधी की नई राजनीति

Sadbhavana Diwas: अमेठी में कैसे हुई थी राजीव गांधी की एंट्री? वोटिंग के अगले दिन ही आया वो मनहूस पल
 

Trending news