बिहार, हैदराबाद का 'भाग्य' बदलने के बाद ममता के गढ़ को फतह करने को योगी तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand855170

बिहार, हैदराबाद का 'भाग्य' बदलने के बाद ममता के गढ़ को फतह करने को योगी तैयार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब ममता बनर्जी के गढ़ में प्रचार करेंगे. पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए बीजेपी उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. सीएम योगी 2 मार्च को पश्चिम बंगाल दौरा करेंगे.

बिहार, हैदराबाद का 'भाग्य' बदलने के बाद ममता के गढ़ को फतह करने को योगी तैयार

ददन विश्वकर्मा/नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब ममता बनर्जी के गढ़ में प्रचार करने जाएंगे. पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. सीएम योगी 2 मार्च को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मालदा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इससे पहले योगी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव और बिहार चुनाव में प्रचार किया था, वहां एनडीए गंठबंधन को जबरदस्त बढ़त हासिल हुई थी. अभी कुछ दिन पहले सीएम योगी केरल के दौरे पर भी गए थे. वहां भी हिंदुत्व को लेकर उन्होंने वामपंथ के गढ़ में जय श्री राम का नारा बुलंद किया था. इसी को लेकर बंगाल में उनकी बंपर डिमांड है.

योगी सरकार इस योजना के तहत देगी फ्री टैबलेट, पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बंगाल में कर सकते हैं कमाल, जनता में भारी डिमांड
सीएम योगी के दौरे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. सीएम योगी की हिंदुत्व वाली छवि को देखते हुए लोगों में उनकी जबरदस्त मांग है. हिंदूवादी छवि से दूसरे प्रदेशों में योगी की रैलियों में अच्छी-खासी भीड़ जुटती रही है. इसीलिए बीजेपी ने बंगाल चुनाव के लिए उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के साथ गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं सीएम योगी. इसलिए भी बंगाल की जनता उनकी एक झलक पाने को आतुर है. 

Video: सीएम योगी ने विधानसभा में जो अधूरा छोड़ दिया... वो पूरा सुनिए

बीजेपी का लक्ष्य 200 सीटों के साथ 'सोनार बांगला'
बीजेपी के लिए बंगाल चुनाव नाक सवाल बन चुका है. एक तरफ बीजेपी ने जहां बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, वहीं ममता बनर्जी भी आसानी से अपना किला ढहने देने वाली नहीं है. बीजेपी के सोनार बांगला के सामने उन्होंने इस चुनाव को बंगाली अस्मिता से जोड़ा है. ममता ने एक रैली में कहा कि बीजेपी एक गोलकीपर की तरह है, लेकिन बंगाल में वह एक भी गोल नहीं बचा पाएगी. टीएमसी पूर्ण बहुमत के साथ बंगाल फतह करेगी. 

ग्राम प्रधान वोट मांगने पहुंचे, तो पूछ लीजिए ये सवाल

बिहार चुनाव में 70 फीसदी जीत का स्ट्राइक रेट
विभिन्न प्रदेशों में हुए विधानसभा और दूसरे चुनावों में बीजेपी ने सीएम योगी को स्टार प्रचारकों में रखा था. बिहार चुनाव के पहले चरण से लेकर तीसरे और आखिरी चरण तक योगी आदित्यनाथ ने 6 दिनों में कुल 18 चुनावी रैलियां की थी. वो हर दिन तीन रैलियां करते थे. जब नतीजे आए तो सभी को चौंका दिया था. योगी आदित्यनाथ ने जिन 18 विधानसभाओं में रैलियां की थीं उनमें से 13 पर भाजपा को जबरदस्त जीत मिली थी. इसमें से एक सीट सहयोगी जेडीयू को भी मिली थी. यानी योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 70 फीसदी से भी ज्यादा रहा था.

यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी चला जादू
बिहार के साथ यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. बिहार में चुनावी रैलियों से समय निकालकर योगी आदित्यनाथ ने इन सीटों पर भी जनसभाएं की थीं. नतीजा ये रहा कि 7 में 6 सीटों पर बीजेपी का झंडा बुलंद हुआ.

Video: विधानसभा में CM योगी ने किसे कहा कि वो पटक-पटक कर मारेगा?

हैदराबाद में कहा था- इसे भाग्यनगर कर देंगे
पिछले साल नवंबर में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में जमकर प्रचार किया था. उन्होंने हैदराबाद का नाम 'भाग्यनगर' करने की बात भी कही थी. योगी की इस रैली का असर यह हुआ था इस नगर चुनाव में बीजेपी बड़ी पार्टी रूप में उभरी थी. बीजेपी ने 149 में 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि टीआरएस को 55 सीटें मिली थीं. इससे पहले बीजेपी इस नगर निगम में दहाई का आंकड़े तक भी नहीं पहुंचती थी. योगी के प्रचार के ग्रेटर हैदराबाद के लोगों ने जमकर उन पर अपना प्यार लुटाया था. 

बिना नाम लिए राहुल गांधी पर CM योगी का हमला, बोले- इटली प्रेमियों को अमेठी जाना अब अपमान ही लगेगा

क्यों है बजता है योगी का डंका?
भाजपा के सूत्र कहते हैं कि नतीजे दिखाते हैं कि योगी स्‍टार कैंपेनर हैं. उनमें वोटों को घुमा देने की क्षमता है. उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह कहते हैं कि सीएम योगी न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि एक शानदार नेता भी हैं. वह हवा का रुख मोड़ देने की क्षमता रखते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news