अनाज की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, योगी सरकार के इस कदम से थरथर कांपेंगे राशन माफिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand862271

अनाज की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, योगी सरकार के इस कदम से थरथर कांपेंगे राशन माफिया

अभी तक दुकानदारों को ब्लॉक के गोदाम से अनाज उठाने के लिए खुद जाना पड़ता था. ऐसे में जब वह समय से नहीं पहुंच पाते थे, तो घपला होने की शिकायत आम बात हो गई थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जानें कैसे...

प्रतीकात्मक तस्वीर.

लखनऊ:  राशन में लगातार हो रहे घपले को रोकने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है. अब सरकार राशन की दुकान तक अनाज पहुंचाने के लिए सिंगल स्टेप डिलीवरी (Single Step Delivery) सिस्टम लागू करने जा रही है. इसके तहत फूड भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India, FCI) के गोदाम से अनाज सीधे दुकानों तक लाया जाएगा और गाड़ियों के हर मूवमेंट पर सरकार की नजर होगी. यह फैसला कैबिनेट बाईसर्कुलेशन में लिया गया है. माना जा रहा है कि इससे कोटेदारों की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी. बता दें, अभी तक FCI के गोदाम से अनाज ब्लॉक के गोदामों तक लाया जाता है और फिर वहां से दुकानदार खुद आते हैं और राशन ले जाते हैं.  

ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव 2021: मायावती ने खोले पत्ते, इस फॉर्मूले के साथ इलेक्शन में उतरेगी BSP

ऐसे में कुछ बिचौलिये वसूली करते हैं और अनाज में कालाबाजारी भी हो जाती है. इसे खत्म करने के लिए ही डोर स्टेप डिलीवरी लागू की जा रही है. बताया जा रहा है कि पहले इसे हर जिले के एक ब्लॉक में लागू किया जाएगा. फिर सक्सेस रेट देखते हुए ये सिस्टम पूरे प्रदेश में लाया जाएगा.

ये भी देखें: पहली बार पापा को देखा क्लीन शेव, Shocked रह गए बच्चे, दिया इतना Cute रिएक्शन

गाड़ियों में लगा होगा GPS
इस नए सिस्टम के तहत उत्तर प्रदेश की सभी राशन दुकानों का रूट चार्ट तैयार किया जाएगा. साथ ही, अनाज लेकर जाने वाली सभी गाड़ियों पर GPS (Global Positioning System) ट्रैकर लगा होगा. GPS ट्रैकर वह डिवाइस है, जिससे वाहन की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है. इससे अधिकारियों को पता होगा कि वाहन किस दिशा में जा रहा है और कितनी देर रुका है. लोकेशन की सारी जानकारी मुख्यालय पर ली जा सकेगी. अगर गाड़ी रास्ते से भटकती है, तो भी मुख्यालय को इसकी सूचना मिल जाएगी. जानकारी के मुताबिक, जहां ट्रक जाना आसान नहीं होगा, वहां ट्रॉली भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: युवक को रास न आया दोस्त का कॉलेज में टॉप करना, फेल करने के लिए इंटरनेट पर वायरल कर दी ऐसी फोटो

कालाबाजारी रोकने का कारगर तरीका
बता दें, अभी तक दुकानदारों को ब्लॉक के गोदाम से अनाज उठाने के लिए खुद जाना पड़ता था. ऐसे में जब वह समय से नहीं पहुंच पाते थे, तो घपला होने की शिकायत आम बात हो गई थी. इस मामले में कई ऐसी भी शिकायतें सामने आईं, जिसमें बताया गया कि अनाज खुले बाजार में बिक रहा है. इसके चलते कई सालों से दुकानदारों की मांग थी कि डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू किया जाए. 

ये भी देखें: Cute मछलियों ने पानी के अंदर दो टीम बना कर खेला Football, देखें जीता कौन?

नई व्यवस्था से होंगे ये लाभ
अवैध वसूली से दुकानदारों को मिलेगी निजात
अनाज की कालाबाजारी रुकेगी
राज्य सरकार की होगी हर मूवमेंट पर नजर

WATCH LIVE TV

Trending news