मोहसिन रज़ा ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मदरसों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वालों की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह में कार्य योजना बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कह दिया है.''
Trending Photos
लखनऊ: योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मदरसों में हुई नियुक्तियों की भी जांच होगी. मोहसिन रज़ा ने समाजवादी पार्टी के शासन काल में मदरसों में हुई नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के मदरसों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्य योजना बनाकर रिपोर्ट भेजी जाएगी. अनामिका शुक्ला प्रकरण के सामने आने के बाद योगी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में मौजूद स्टाफ के दस्तेवाजों की भी जांच करवा रही है.
मथुरा में 10 कस्तूरबा विद्यालयों के 110 कर्मचारी रडार पर, दो की डिग्री पाई गई फर्जी
मोहसिन रज़ा ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मदरसों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वालों की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह में कार्य योजना बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कह दिया है.''
उन्होंने ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर वोट बैंक की लालच में मदरसों का राजनीतीकरण करने का आरोप लगाया.
UP पशुधन घोटाला मामले में STF की कार्रवाई, कारोबारी को ठगने वाले 2 गिरफ्तार
मोहसिन रज़ा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने वोट बैंक के लिए मदरसों में भारी भ्रष्टाचार किया और अपने करीबियों को अनुचित लाभ पहुंचाया. दस्तावेजों की जांच में दोषी पाए जाने वालों को सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मदरसे में नौकरी करने वालों के विरुद्ध काफी शिकायतें मिल रही थीं. अब मदरसों में नियुक्त सभी कर्मचारियों के सेवा संबंधी अभिलेखों की जांच कराने का फैसला योगी सरकार ने लिया है.
WATCH LIVE TV