कौशल विकास विभाग ने युवाओं के लिए अमेरिका के डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा के माध्यम से निशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है. इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ट्रेनिंग दिलाकर इंडस्ट्री के लायक बनाने का प्रयास किया जाएगा.
Trending Photos
लखनऊ: योगी सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत अब युवाओं को विदेश में भी रोजगार दिलाने की तैयारी है. दरअसल, कौशल विकास विभाग ने युवाओं के लिए अमेरिका के डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा के माध्यम से निशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है. इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ट्रेनिंग दिलाकर इंडस्ट्री के लायक बनाने का प्रयास किया जाएगा.
50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने प्रदेश के कुल 50 हजार युवाओं को इस डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की है. युवाओं को विदेश में जाकर नौकरी करने का अवसर भी मिलेगा.
आत्मनिर्भर बनाने लिए आभा ऐप की शुरूआत
युवाओं के स्वरोजगार के सपने को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने एक ऐप डेवलप किया गया है. इस ऐप की मदद से युवा स्किल डेवलपमेंट में मदद ले सकेंगे. इसके अलावा इस ऐप पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इससे संबंधित वीडियो भी अपलोड किए गए हैं.
पिछले 4 साल में खुले 47 नए राजकीय आई.टी.आई
राज्यमंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4 साल में 47 नए राजकीय आई.टी.आई. खोले गये हैं, जिनको मिलाकर कुल 305 राजकीय आई.टी.आई. प्रदेश में संचालित है, जिनमें 1.72 लाख से अधिक छात्रों के शिक्षण, प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है. विभाग तथा सरकार द्वारा नये आई.टी.आई. खोलने में प्राथमिकता उन तहसीलों और विकास खण्डों या अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों को दी गयी है, जहां कोई प्रशिक्षण संस्थान उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा 36 नये आई.टी.आई. भी अनुमोदित कर दिये है, जिनका निर्माण नवम्बर, 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
आजीविका का प्रबंध करने के लिए श्रमिकों दी जा रही ट्रेनिंग
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आए 38 लाख से अधिक श्रमिकों के लिए भी कौशल विकास कार्यक्रम जारी हैं. इन श्रमिकों की आजीविका का प्रबंध कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कामयाब हो रहे हैं. श्रमिकों को आरपीएल (RECOGNITION OF PRIOR LEARNING) के तहत ट्रेनिंग दिए जाने का काम तेजी से चल रहा है.
WATCH LIVE TV