UP: प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए खुशखबरी, रोजगार देने की तैयारी में योगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand677814

UP: प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए खुशखबरी, रोजगार देने की तैयारी में योगी सरकार

  लॉकडाउन का खासा असर प्रवासी कामगारों और श्रमिकों पर पड़ा है. जिनकी मदद के लिए योगी सरकार लगातार कोशिश कर रही है.

फाइल फोटो

लखनऊ:  लॉकडाउन का खासा असर प्रवासी कामगारों और श्रमिकों पर पड़ा है. जिनकी मदद के लिए योगी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. आज टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. 

रोजगार देने की तैयारी में योगी सरकार
बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकारों से यूपी के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की जिलेवार सूची मांगी है. सरकार प्रदेश के सभी 7 लाख प्रवासी मजदूरों को वापस लाना चाहती है. जो राज्य सरकारें सूची उपलब्ध करवा रही हैं, उन्हें लाने की व्यवस्था हम दे रहे हैं. आने वाले प्रत्येक श्रमिक और कामगार का स्किल डाटा तैयार किया जा रहा है. होम क्वारंटाइन पूरा होते ही स्किल के आधार पर यूपी के अंदर ही रोजगार दिलाने की तैयारी है.

37 ट्रेनों में आए प्रवासी मजदूर
उन्होंने आगे बताया कि अभी तक दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों को लेकर 37 ट्रेनें आ चुकी हैं. इससे 30 हजार से अधिक मजदूर आए हैं. इसमें गुजरात से 24 ट्रेनें पहुंची थीं. इसके अलावा पिछले सप्ताह हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश से भी बसों से 30 हजार से अधिक श्रमिक एक सप्ताह के अंदर लाए गए हैं. इससे पहले मार्च के अंतिम सप्ताह में भी साढ़े चार लाख प्रवासी श्रमिक यूपी लाए गए थे. दो लाख प्रवासी कामगार एक महीने में आ चुके थे.

प्रवासी मजदूरों को लेकर आज गुरुवार को भी 20 ट्रेनें आएंगी. शुक्रवार को 25 से 30 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंचेंगी. जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मजदूरों से सहानुभूतिपूर्वक सम्मानजनक व्यवहार रखें. 

मजदूरों के लिए की जाएगी व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि हम यहां आने वाले हर प्रवासी को जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखने और उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही प्रत्येक श्रमिक को खाद्यान्न और 1000 रुपये का भरण पोषण भत्ता भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी को मिलेंगे 69 हज़ार प्राइमरी शिक्षक, हफ्ते भर में मिल जाएंगे नियुक्ति-पत्र

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले लोगों के लिए भी सीएम योगी ने निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि विदेश से लौटे लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग व क्वॉरंटीन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. जनपदों में सेनिटाइजेशन का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में अनुदानित दर पर PPE किट, एन-95 मास्क और सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था कर रही है. 

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news