कोरोना की टेस्टिंग करानी है या बेड चाहिए, एक फोन पर सब मिलेगा
Advertisement

कोरोना की टेस्टिंग करानी है या बेड चाहिए, एक फोन पर सब मिलेगा

सबसे पहले कोविड कमांड सेंटर की तरफ से जारी किए गए नंबर 0522-4523000 पर आपको फोन करना है. अपनी समस्या और डिटेल बतानी है...

कोविड हेल्पलाइन सेंटर

लखनऊ: कोविड के दौर में आमजन को आसानी से बेड, दवा, एंबुलेंस, टेस्टिंग की सुविधा मुहैया हो सके. इसके लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर स्थापित किए हैं. जहां लोग आसानी से एक फोन कॉल कर अपनी समस्या का तुरंत समाधान पा सकते हैं. लखनऊ में इन दिनों इंटीग्रटेड कोविड कमांड सेंटर की मदद से लोगों को मदद दी जा रही है. 

ऐसे मिलेगा समाधान 
कोविड कमांड सेंटर में पिछले एक महीने में करीब एक लाख 56 हजार 437 फोन कॉल्ड अटेंड की गई हैं. बीती दो तारीख को यहां दो हजार 988 केस अटेंड किए गए हैं. लेकिन इन फोन कॉल्स का समाधान कैसे होता है..अब जरा ये समझ लीजिए. सबसे पहले कोविड कमांड सेंटर की तरफ से जारी किए गए नंबर 0522-4523000 पर आपको फोन करना है. अपनी समस्या और डिटेल बतानी है. जिसके बाद आपकी कॉल संबंधित डॉक्टर या बेड एलोकेशन सेक्टर में ट्रांसफर कर दी जाएगी. जहां से आपकी समस्या के अनुसार आपको बेड अलोटमेंट की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.

24 घंटे तैनात हैं डॉक्टर्स
 इस कोविड कमांड सेंटर में एंबुलेंस अलोटमेंट रुम के साथ साथ डॉक्टर्स भी 24 घंटे तैनात किए गए हैं. ताकि मरीजों को 24 घंटे सुविधा मुहैया कराई जा सके. कोविड जांच, अस्पताल में भर्ती होना, होम आइसोलेशन में दवा, सेनिटाइजेशन करवाना है, ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या...इन सभी मामलों में मदद की जा रही है. जाहिर है मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनाए गए इन कोविड कमांड सेंटर से लोगों की काफी मदद हो रही है.

अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिला था अपनों का कंधा, अब करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा जमाने पहुंची फर्जी पत्नी

VIDEO: पंचायत चुनाव जीतने के जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग हवा! पहले हर्ष फायरिंग, फिर भीड़ का डीजे पर डांस

WATCH LIVE TV

Trending news