सड़क सुरक्षा को लेकर रोड सेफ्टी विंग अब नॉन मोटराइज्ड वाहन जैसे इक्का-तांगा, साइकिल, रिक्शा वालों के लिए नियम बनाने की तैयारी की जा रही है. अभी तक ऐसे वाहनों के लिए नियमावली में कोई प्रविधान नहीं है.
Trending Photos
विशाल सिंह रघुवंशी/लखनऊ: रोड सेफ्टी नियमों को लेकर लखनऊ में 10 फरवरी को बैठक होगी. सड़क सुरक्षा से जुड़े पुलिस, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, टाउन प्लानर, एनएचआइ समेत कई महकमों के जिम्मेदार और IIT के एक्सपर्ट्स टिहरी कोठी स्थित परिवहन निगम के सभागार में बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान सुरक्षित सफर के लिए बनाए जाने वाले नियमों पर भी चर्चा होगी.
Budget सत्र से पहले विधायकों को दिखाना होगा ये रिपोर्ट कार्ड, वर्ना विधान भवन में No Entry
इक्का-तांगा वालों पर भी नियम लागू करने की होगी कवायद
सड़क सुरक्षा को लेकर रोड सेफ्टी विंग अब नॉन मोटराइज्ड वाहन जैसे इक्का-तांगा, साइकिल, रिक्शा वालों के लिए नियम बनाने की तैयारी की जा रही है. अभी तक ऐसे वाहनों के लिए नियमावली में कोई प्रावधान नहीं है.
पुलिस विभाग बैठक के लिए बना रहा है ड्राफ्ट
यूपी पुलिस के अनुसार एक बैठक का ड्राफ्ट बना रहे हैं, जिसमे यह बताया जाएगा कि यूपी पुलिस सड़क सुरक्षा का विशेष अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत पुलिस कंट्रोल रूम की टीम 112 को भी साथ में जोड़ा जाएगा. हाईवे पर चल रहे अवैध ढाबों और अवैध कट के बारे में जानकारी ली जाएगी ताकि इनके कारण से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके.
Junk Food नहीं है भेल, घटाता है वजन और करता है दिमाग तेज
सड़क हादसों पर भी होगा मंथन
इस दौरान यातायात पुलिस जरूरत की जगहों पर साइन बोर्ड लगाने के काम पर अपनी रिपोर्ट बैठक में रख सकती है. इसके साथ ही सभी रोड की मार्किंग की योजना पर भी चर्चा होगी. विशेष अभियान के तहत लोगों को यातायात से संबंधित साइन बोर्ड के बारे में जागरूक करने पर एक प्रस्ताव बनाया जा रहा है. इस दौरान एक्सपर्ट्स भी अपने डेमो प्रदर्शित करेंगे.
WATCH LIVE TV