UP News: योगी सरकार ने बस यात्रियों को दी बड़ी सौगात, परिवहन निगम में शामिल होंगी 1350 नई डीजल बसें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2026176

UP News: योगी सरकार ने बस यात्रियों को दी बड़ी सौगात, परिवहन निगम में शामिल होंगी 1350 नई डीजल बसें

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ा तोफा दिया है. जल्द सरकार  बी एस 6 मॉडल की बसें परिवहन निगम में शामिल करने वाली है.

 BS6 Tata Motors

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश को एक के बाद एक सौगात दे रही है. ऐसे में सरकार बी एस 6 मॉडल की 1350 नई डीजल बसें बहुत जल्द परिवहन निगम में शामिल करने वाली है. परिवहन निगम ने निविदा के माध्यम से टाटा मोटर्स का चयन किया है. टाटा मोटर्स द्वारा क्रय की जा रही इन 1350 बीएस 06 मॉडल बसों की चेसिस क्रय करने में परिवहन निगम का कुल 274 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.

एयर क्वालिटी में आएगा सुधार 
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह का कहना है, कि क्रय की जा रही यह बसें उच्च गुणवत्ता से लैस होगी. यह बसें आधुनिक तकनीक से बनी होने के कारण प्रदूषण उत्सर्जन ना के बराबर करती हैं. इन बसों के आने से एयर क्वालिटी में सुधार आएगा और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाला नकारात्मक प्रभाव भी कम होगा. 

परिवहन निगम को होगी बचत 
परिवहन मंत्री ने बताया कि यह निविदा के माध्यम से क्रय की जा रही हैं. इन बसों का रेट पुराने रेट की तुलना में 1 लाख 3 हजार रुपये प्रति बस कम है. उन्होंने बताया कि, इस प्रकार परिवहन निगम को लगभग 14 करोड़ रुपये की बचत भी होगी. 

Trending news