2022 की जंग से पहले UP में सदस्यता अभियान चलाएगी BJP, इस शुभ दिन से होगी शुरुआत
उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़े पैमाने पर पार्टी की सदस्यता अभियान (Membership Campaign) चलाने का फैसला लिया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत शारदीय नवरात्रि से होगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़े पैमाने पर पार्टी की सदस्यता अभियान (Membership Campaign) चलाने का फैसला लिया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत शारदीय नवरात्रि से होगी. यूपी में शुरू होने जा रहे इस अभियान के लिए बीजेपी ने कुछ नेताओं को जिम्मेदारी सौपी है.
गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में शुरुआत
इस विशाल सदस्यता अभियान की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में कराने की तैयारी है. इस दौरान यूपी में 1 करोड़ 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ये अभियान अक्टूबर से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं अमरिंदर सिंह, पंजाब की राजनीति में हो सकता है कुछ बड़ा
आपको बता दें कि फिलहाल यूपी में बीजेपी के लगभग 2 करोड़ 50 लाख सदस्य हैं.
LIVE TV