Vijay Wadettiwar: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने EVM पर ठीकरा फोड़ा, इस नेता ने अपनी ही पार्टी पर उठा दिए सवाल
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार बोले- `महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे में देरी के कारण मिली हार`.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार के बाद गठबंधन में उथल पुथल मची है. आगामी निकाय चुनावों को लेकर वहां नए सिरे से दलों के बीच गठबंधन की तैयारी चल रही है. दोनों पवार गुटों के मिलने की चर्चाएं हो रही हैं. आदित्य ठाकरे सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने विधानसभा चुनाव की हार का ठीकरा संजय राउत और नाना पटोले पर फोड़ा है.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "विधानसभा में हार के बहुत सारे कारण हैं, लेकिन एक कारण ये भी है कि नाना पटोले और संजय राउत ने सीट शेयरिंग में देरी की और दो सप्ताह से अधिक समय तक इस पर चर्चा चलती रही. विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर देरी हुई और इसलिए हम हारे. अगर समय पर सीटों का बंटवारा होता तो हमें प्रचार का समय मिलता, जो नहीं मिल पाया. विधानसभा चुनाव में हार का एक बड़ा कारण सीटों के बंटवारे में देरी है."
'कुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं', चंद्रशेखर आजाद ने ये क्या कह दिया
उन्होंने आगे कहा, "नाना पटोले और संजय राउत इस बैठक में शामिल थे. मीटिंग का समय 11 बजे तय होता था, लेकिन नेता 2 बजे आते थे और इसी कारण बैठकें लंबी हो गईं. इसका असर ऐसा पड़ा कि नेता एक जगह से दूसरी जगह जाकर भी प्रचार नहीं कर पाए. अगर यह मीटिंग दो दिन में खत्म हो जाती तो हमारे पास समय होता. क्या जानबूझकर किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया है?"
CM YOGI के सर्जरी वाले बयान पर मौलाना मदनी ने दिया जवाब, कह दी चुभने वाली बात
महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए ने कांग्रेस पार्टी और महाविकास अघाड़ी को चुनाव में करारी शिकस्त दी है. कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 103 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सिर्फ 16 सीटें मिलीं. महायुति में भाजपा ने जहां 132 सीटें जीती , वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव हारे हैं. बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, यशोमति ठाकुर, माणिकराव ठाकरे जैसे दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है.
(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)