लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में संसद भवन परिसर में मनाया गया योग दिवस
संसद भवन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह सात से आठ बजे के बीच योगासान किए गए .
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में शुक्रवार को संसद भवन परिसर में योग दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में बिरला ने सफेद रंग का ट्रैक सूट पहन रखा था. उनके अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, पूनमबेन मदाम और भूपेंद्र यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु इसमें शामिल हुए.
संसद भवन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह सात से आठ बजे के बीच योगासान किए गए .
बाद में लोकसभा में बिरला ने सदस्यों को योग दिवस की बधाई दी और कहा कि यह हर्ष का विषय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया.