नई दिल्ली: EPFO में असिस्टेंट पदों पर भर्तियां निकली थीं. आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए  इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in.  पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, 280 असिस्टेंट पदों के लिए भर्तियां निकली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा में केवल पासिंग स्कोर जरूरी है. मेरिट लिस्ट में प्री के स्कोर को काउंट नहीं किया जाता है. जो परीक्षार्थी प्रीलिम्स में पास करेंगे वे मेन्स में शामिल होंगे. प्री परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज से 30 नंबर, रिजनिंग एबिलिटी से 35 और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 35 सवाल पूछे जाते हैं. तीनों खंड के लिए 20-20 मिनट का समय मिलता है. इस तरह 60 मिनट में 100 नंबर के लिए 100 सवाल पूछे जाते हैं.


जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है. रिजर्व कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 250 रुपये है. जो अभ्यर्थी पास करेंगे उनकी सैलरी 44990 रुपये होगी.