IAS Interview Questions: किस देश में च्युइंग गम चबाने पर बैन है? दीजिए- सही जवाब
IAS Interview Questions: इंटरव्यू में अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी के अलावा दिमागी क्षमता को परखा जाता है. आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में कैसे सवाल (IAS Interview Questions) पूछे जाते हैं...
नई दिल्ली: देश की अगर सबसे कठिन परीक्षाओं की बात की जाए, तो UPSC का नाम सबसे पहले आता है. हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में बैठते हैं. लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी हैं, जो मेरिट लिस्ट में टॉप रैंक हासिल करते हैं. वे ही IAS बनते हैं. इसके अलावा इसी परीक्षा के जरिए IPS का भी चयन किया जाता है. ये अभ्यर्थी आगे चलकर देश की ब्यूरोक्रेसी चलाते हैं.
क्या आपने सोचा है कि ये परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है. इसकी बड़ी वजह है परीक्षा के तीन स्तर. सबसे पहले प्रीलिम्स पास करना होता है. इसके बाद मेंस को पास करना होता है. अंत में इंटरव्यू क्रैक करना होता है. इंटरव्यू में अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी के अलावा दिमागी क्षमता को परखा जाता है. आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में कैसे सवाल (IAS Interview Questions) पूछे जाते हैं...
सवाल: पृथ्वी पर किस जानवर की सबसे बड़ी आंखें होती हैं?
जवाब: जायंट स्क्विड
सवाल: 13वीं –14वीं शताब्दी में भारतीय किसान किसकी खेती नहीं करते थे?
जवाब: मक्के की
सवाल: सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित की जाती है?
जवाब: कैरेट
सवाल: भारत में हीरे की खानें कहां है?
जवाब: पन्ना मध्य प्रदेश.
सवाल: गुब्बारों में उड़ने वाली कौन-सी गैस भरी जाती है?
जवाब: हीलियम
सवाल: किस देश में च्युइंग गम चबाने पर बैन है?
जवाब: सिंगापुर
सवाल: किस कीड़े का सिल्क स्टील से ज्यादा मजबूत होता है?
जवाब: स्पाइडर सिल्क