नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश में देर रात तीन प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS) के तबादले कर दिए गए. उदयभान त्रिपाठी, आनंद सिंह और मनोज सिंह को विभिन्न विभागों का विषेश सचिव बना दिया गया. ऐसा अक्सर होता रहता है. आपने अशोक खेमका का नाम सुना होगा, उनके तो लगातार तबादले ही होते रहते हैं. इस विभाग से उस विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले ये IAS अधिकारी अपनी शुरुआत बतौर UPSC Aspirants करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर आईएस अधिकारी के जीवन में वह समय आता है, जब वह लाखों छात्रों के साथ प्रीलिम्स की परीक्षा में बैठता है. फिर मैंस देता है और अंत में इंटरव्यू का सामना करता है. बताया जाता है कि इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग अभ्यर्थी से कई किस्म के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल (IAS Interview Questions) हम आपके लिए लेकर आए है. देखिए आप कितने के सही जवाब दे पाते हैं.


सवाल: की-बोर्ड के Key 'F' और 'Z' पर छोटी-सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाब: ताकि बिना देख कीबोर्ड को आसानी से चलाया जा सके. 


सवाल:  ऐसा कौन-सा जानवार है, जो अपने जैसे जानवर को डंक मारते हैं? 
जवाब: मधुमक्खी


सवाल: किस देश में Ninja पाए जाते हैं? 
जवाब: जापान


सवाल:  ऐसा कौन-सा वैज्ञानिक था जिसका दिमाग चुरा लिया गया था? 
जवाब:  अल्बर्ट आइंस्टीन  (थॉमर्स हर्वे ने वैज्ञानिक दिमाग चुरा लिया था.)


सवाल:  भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है? 
जवाब:  आकार के हिसाब से राजस्थान और जनसंख्या के हिसाब उत्तर प्रदेश 


सवाल:  आम का उत्पादन सबसे ज्यादा कहां होता है? 
जवाब: भारत


सवाल:  अमेजॉन के संस्थापक का नाम बताइए? 
जवाब:  जेफ बेजोस