Indian Navy Recruitment: नौसेना में नौकरी करने का शानदार मौका, आकर्षक है सैलरी, जानें डिटेल
Indian Navy Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी करने का शानदार मौका है. इंडियन नेवी ने कुल 49 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स दे रहे हैं.
Indian Navy Recruitment 2022: देश के लाखों युवा भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देखते हैं. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी करने का शानदार मौका है. इंडियन नेवी ने कुछ रिक्त पदों की जानकारी दी है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पद के अनुसार रिटन एग्जाम या फिर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स दे रहे हैं.
इंडियन नेवी ने ड्राइवर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी इंडियन नेवी जॉब्स नोटिफिकेशन (Indian Navy Jobs Notification) पर क्लिक करें और सभी जरूरी डिटेल्स चेक कर लें. यहां से एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इंडियन नेवी ने कुल 49 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे हैं. इसमें ग्रुप बी में लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट क्लासिफाइड के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी. ग्रुप सी में सिविलियन मोटर ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के 40 पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं, स्टाफ नर्स के 3 पदों को भरा जाएगा.
ऐसे किया जाएगा सेलेक्शन
इन पदों पर भर्ती के लिए इंडियन नेवी लिखित परीक्षा का आयोजन करेगी. इस लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा सिविलियन मोटर ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. चयनित अभ्यर्थियों को वेस्टर्न नेवल कमांड के कंट्रोल में किसी भी यूनिट में नियुक्त किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियो को देश में किसी भी नेवल यूनिट/फॉर्मेशन में नौकरी करने के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है.
सैलरी
लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा.
सिविलियन मोटर ड्राइवर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 2 के तहत 19,900 से लेकर 63,200 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी.
स्टाफ नर्स के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 7 के तहत 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा.
कैसे अप्लाई करें?
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरकर इस पते पर भेज दें. पता है- फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वॉर्टर्स, वेस्टर्न नेवल कमांड, बालर्ड एस्टेट, नियर- टाइगर गेट, मुंबई-400001.