ZEE Career: टेलीकॉम-रिटेल सेक्टर में मिलेंगी बंपर नौकरियां, इन जॉब्स की मांग हुई कम
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई तरह की नौकरियां खत्म हो गईं, कई धंधों को बंद करना पड़ गया. ऐसे में यहां जानें 2022 में कौन सी नौकरियों कि डिमांड बढ़ने वाली है.
नई दिल्ली: Jobs in 2022: दुनियाभर मे कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव ने शिक्षा और काम को ऑनलाइन कर दिया तो कइयों का रोजगार छीन कर उन्हें बेरोजगार बना दिया. 2020 की शुरुआत से अब तक कोरोना का प्रकोप जारी है, लेकिन इसी बीच रोजगार सेक्टर में एक अच्छी खबर भी देखने को मिली.
मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट सर्वे की रिसर्च में सामने आया कि पिछले 6 महीनों मे 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ नए कर्मचारियों की हायरिंग की गई है.
12 महीनों में 12 परसेंट का ग्रोथ
सर्वे के आंकड़ों में बताया गया नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में 2 परसेंट ज्यादा कर्मचारियों की हायरिंग हुई. वहीं दिसंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2021 की बात करें तो इस दौरान कंपनियों ने नए टैलेंट में 12 परसेंट ज्यादा इन्वेस्ट किया, यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार 12 फीसदी ज्यादा नए लोगों की भर्तियां की गईं.
यह भी पढ़ेंः- Parakram Diwas 2022: 'नेताजी बोस' की 125वीं जयंती आज, जानें उनके जीवन से जुड़ीं खास बातें
ग्रोथ पर रहेंगे ये सेक्टर
सर्वे के अनुसार पिछले 12 महीनों के दौरान रिटेल बिजनेस में 14 परसेंट और ट्रैवल एंड टूरिज्म में 4 परसेंट का ग्रोथ हुआ, सर्वे में बताया गया, 2022 में ये दोनों सेक्टर बूम पर होंगे. हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और टेलीकॉम प्रोफेशनल की मांग में 29 परसेंट का ग्रोथ हुआ, फाइनेंस और अकाउंट्स प्रोफेशनल की मांग भी 27 परसेंट बढ़ी.
इन शहरों में भी दिखी हाइक
पिछले 12 महीनों में इन शहरों में नई हायरिंग ज्यादा देखने को मिली.
बैंगलुरु- 5%
मुंबई- 4%
दिल्ली NCR- 4%
हैदराबाद- 4%
पुणे- 3%
कोलकाता- 3%
चेन्नई- 3%
कोच्चि- 3%
जयपुर- 3%
इन सेक्टर्स में गिरा ग्राफ
टेलीकॉम और ISP सेक्टर में 9 परसेंट, इंजीनियरिंग और सीमेंट में 7 परसेंट, आयरन और स्टील में 7 परसेंट और एजुकेशन सेक्टर में एक परसेंट का डि-ग्रोथ देखने को मिला. ये आंकड़े नवंबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच देखने को मिले.
यह भी पढ़ेंः- Knowledge: राज्यों से आपत्ति के बाद गणतंत्र दिवस पर होंगी मात्र 21 झांकियां! जानें कैसे किया जाता है इनका चयन
WATCH LIVE TV