नई दिल्लीः Railway Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने दक्षिणी रेलवे में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. साउथ रेलवे के लेवल-2 से लेवल-5 में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पदों पर भर्तियां होनी हैं. अभ्यर्थी रेलवे की विभिन्न पोस्ट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2021 है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों को मिली छूट (Railway Recruitment 2021)
रेलवे के कुल 21 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इनमें असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लाहौल-स्पीति जिलों और चंपा के पांगी उप-मंडल, हिमाचल प्रदेश के जिला, अंडमान-निकोबार व लक्षद्वीप व विदेश में रहने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 15 दिसंबर 2022 तक छूट रहेगी. 


यह भी पढ़ेंः- REET Official Website: बोर्ड की वेबसाइट Crash! स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी; 16.51 लाख ने दी थी एग्जाम


कितनी मिलेगी सैलरी (Railway Recruitment Salary 2021)
सभी पोस्ट पर चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत लेवल-2 से लेवल-5 तक अलग-अलग सैलरी मिलेगी. 


  • लेवल- 2: 19,900 रुपये

  • लेवल- 3: 21,700 रुपये

  • लेवल- 4: 25,500 रुपये  

  • लेवल- 5: 29,200 रुपये


वैकेंसी डिटेल (Railway Recruitment 2021 Vacancy Details)
साउथ रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां निकली हैं. 


  • Athletics (पुरुष)- 2 

  • Athletics (महिला)- 3 

  • Basketball (महिला) - 3

  • Basketball (पुरुष) - 4 

  • Cricket (महिला) - 3

  • Power Lifting (पुरुष) - 1 

  • Swimming (पुरुष) - 1

  • Volleyball (महिला) - 3

  • Volleyball (पुरुष) - 2

  • कुल पद - 21


यह भी पढ़ेंः- REET Result 2021: रीट एग्जाम 2021 के नतीजे जारी, यहां Direct Link से चेक करें स्कोर


योग्यता (Railway Recruitment 2021 Eligibility)
अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए. भर्ती से जुड़ी योग्यता व अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 


एप्लीकेशन फीस (Railway Recruitment 2021 Application Fees)
इन पोस्ट पर अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 500 रुपये एप्लीकेशन फीस ली जाएगी. SC, ST, महिला व पूर्व सैनिक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक व EWS अभ्यर्थियों से 250 रुपये की एप्लीकेशन फीस ली जाएगी. 


इस तरह करें अप्लाई (Railway Recruitment 2021 How To Apply)
इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करते समय अभ्यर्थियों को जन्म तारीख, शैक्षणिक योग्यता, खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्र की कॉपी के साथ "सहायक कार्मिक अधिकारी/ भर्ती, रेलवे भर्ती सीईआईआई, तीसरी मंजिल, नंबर-5, डॉ पीवी चेरियन क्रिसेंट रोड एग्मोर, चेन्नई" के पते पर भेजना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म एक कवर में होना चाहिए, जिस पर '2021-22 के लिए खेल कोटा (खुला विज्ञापन) के खिलाफ भर्ती के लिए आवेदन' लिखा होना चाहिए.


यह भी पढ़ेंः- रीट रिजल्ट 2021: REET की दोनों एग्जाम से 5 ने किया टॉप, Check Result @reetbser21.com


WATCH LIVE TV