नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए कुल 3,553 पदों पर बंपर भर्तियों लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. RRB (रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड ) ने पश्चिम रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 3,553 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. आप को बता दें कि पश्चिम रेलवे ने यह वैकेंसी अपरेंटिस पदों के लिए निकाली है, जिसके चलते इच्छुक और इसके अनुरूप योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप को बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए अंतिम तारीख 9 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Railway में JE बनने का मौका, 14 हजार पदों पर मंगाए आवेदन


यह होगी जरूरी योग्यता
पश्चिम रेलवे में जॉब के इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ पास की है वो लोग इसमें अप्लाई कर सकते हैं. वहीं बोर्ड ने इसके लिए अधिकतम सीमा आयु 24 वर्ष निर्धारित की है. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र भी इन पदों के फार्म को भर सकते हैं. आप को बता दें कि इसके अलावा संबंधित ट्रेड के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में आधिकारिक सूचना के आधार पर छूट दी जाएगी.


पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में JDU ने मारी बाजी, मोहित प्रकाश बने अध्यक्ष


पदों का विवरण- कुल पद 3553
पद का नाम - अपरेंटिस


ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2019 तक पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर wr.indianrailways.gov.in में जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय परीक्षार्थियों को फॉर्म में मेंशन सभी इनफॉर्मेशन्स फिल करना होगा. इसलिए यह आवश्यक है कि ऑनलाइन फार्म भरते समय अपने सभी शैक्षिक एवं जरूरी दस्तावेज को अपने पास ही रखें. बता दें कि पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक साल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.