Job Alert: हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी का शानदार मौका, Medical Students सीनियर रेजिडेंट पदों पर करें आवेदन
Sarkari Naukri: एम्स जोधपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. जॉब का शानदार मौका है. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
Vacancy In AIIMS Jodhpur 2023: मेडिकल डिग्री होल्डर्स जो बेहतर नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए बढ़िया मौका है. एम्स जोधपुर ने सीनियर रेजिडेंट पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 114 पद भरे जा रहे हैं.
कैंडिडेट्स एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास एप्लीकेशन फॉर्म भरने का भरपूर टाइम है. यहां आपको इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है.
रिक्त पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एम्स जोधपुर में सीनियर रेसिडेंट के कुल 114 पदों पर नियक्तियां की जाएंगी.
इस तारीख तक करें अप्लाई
एम्स जोधपुर सीनियर रेसिडेंट पदों के लिए 3 फरवरी 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा सकते हैं.
निर्धारित आयु सीमा
एम्स जोधपुर में निकली भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गई है. हालांकि, एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 साल, ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल तक की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये भरना होगा. जबकि, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये आवेदन फीस है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एम्स जोधपुर सीनियर रेसिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास भर्ती के लिए संबंधित डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की मेडिकल डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.
सिलेक्शन प्रोसेस
एम्स जोधपुर सीनियर रेसिडेंट पदों पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए दो राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड शामिल हैं. फाइनल सिलेक्शन में लिखित परीक्षा को 40 प्रतिशत, एकेडमिक रिकॉर्ड को 30 प्रतिशत और इंटरव्यू को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.