SSC GD Constable 2021: जल्द जारी होगा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का नोटिफिकेशन, जानें कब होगी परीक्षा
अगर SSC की एग्जाम कैलेंडर के हिसाब से देखें, तो SSC GD Constable 2021 की परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त के बीच में आयोजित कराने को बात कही गई है.
नई दिल्ली: SSC GD Constable 2021 Notification: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस हफ्ते में कॉन्स्टेबल (GD) और राइफलमैन (GD) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले 9 अप्रैल को आयोग ने बताया था कि नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी की जानी थी. लेकिन उसे अब मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
Indian Navy Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी को मौका, आवेदन की आखिरी तरीख कल
कोरोना के चलते परीक्षा में हो सकती है देरी
दरअसल, इस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर चल रहा है. ऐसे में कई परीक्षाएं रद्द की जा रही हैं. इस परिस्थिति की वजह से ही नोटिफिकेशन आने में काफी देर हो रही है. वहीं, अगर SSC की एग्जाम कैलेंडर के हिसाब से देखें, तो SSC GD Constable 2021 की परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त के बीच में आयोजित कराने को बात कही गई है.
कोरोना जान के साथ छीन रहा है जीने का जरिया, सिर्फ अप्रैल में गईं 75 लाख नौकरियां
अब जब नोटिफिकेशन आने में देर हो रही है. ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया भी लंबी चलेगी. जिसके चलते परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये सभी मामले काफी हदतक कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर हैं.
कौन कर सकता है SSC GD Constable परीक्षा के लिए आवेदन?
बता दें कि SSC GD Constable परीक्षा के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती की जाती है. इसके अलावा असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती की जाती है.
Sarkari Naukari: पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका, 1329 पदों के लिए मांगे गए आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. उसकी उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलाव आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा छूट भी दी जाती है.