Indian Navy Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, आवेदन की आखिरी तरीख कल
Advertisement
trendingNow1895122

Indian Navy Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, आवेदन की आखिरी तरीख कल

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Indian Navy Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, आवेदन की आखिरी तरीख कल

नई दिल्ली: Indian Navy Recruitment 2021: कोरोना काल में इंडियन नेवी (Indian Navy) नौकरी का शानदार मौका लेकर आई है. नौसेना में 2500 पदों के लिए आवेदन मांग गए हैं. इसमें आर्टिफिशर अप्रेंटाइस (AA) और सीनियर सेकंडरी रिक्रूट्स (SSR) के लिए वैकेंसी निकाली गई है. हालांकि, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को तुरंत आवेदन करना होगा, क्योकि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 मई है. 

Sarkari Naukari: पुलिस  में  भर्ती होने का सुनहरा मौका, 1329 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन? (Who Can Apply For Indian Navy Recruitment 2021)
इंडियन नेवी के आर्टिफिशर अप्रेंटाइस (AA) और सीनियर सेकंडरी रिक्रूट्स (SSR) के लिए केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ में इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उम्मीदवार 12वीं में साइंस स्ट्रीम से ही पास हो. 

कैसे होगा चयन? ( Selection Process For Indian Navy Recruitment 2021)
दोनों ही पदों के लिए लिखित परीक्षा और पीएफटी कराया जाएगा. हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि लिखित परीक्षा में करीब 10000 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा. इन 10000 को चयनित करने के लिए 12वीं परीक्षा के रिजल्ट को आधार बनाया जाएगा.  वहीं, कट ऑफ राज्यवार तरीके से ही निकाले जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

कैसे करें आवेदन ( How To Apply For Indian Navy Recruitment 2021)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए विंडो 5 मई तक खुली रहेगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 

Trending news