कोरोना जान के साथ छीन रहा है जीने का जरिया, सिर्फ अप्रैल में गईं 75 लाख नौकरियां
Advertisement
trendingNow1895206

कोरोना जान के साथ छीन रहा है जीने का जरिया, सिर्फ अप्रैल में गईं 75 लाख नौकरियां

कोरोना की इस स्थिति का सीधा असर नौकरियों और रोजगार पर पड़ा है. बड़ी भारी संख्या में लोगों की नौकरियां इस दौरान गई हैं. 

कोरोना जान के साथ छीन रहा है जीने का जरिया, सिर्फ अप्रैल में गईं 75 लाख नौकरियां

नई दिल्ली: कोरोना काल (Coronavirus Time) में देश विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है. एक ओर लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, देश में कई स्थानों पर ऑक्सीजन और बेड्स की कमी की समस्या हो रही है. स्थिति इतनी खराब है कि कई बड़े राज्यों में दोबार लॉकडाउन लगा दिया गया है. कई राज्यों ने वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया है. कोरोना की इस स्थिति का सीधा असर नौकरियों और रोजगार पर पड़ा है. बड़ी भारी संख्या में लोगों की नौकरियां इस दौरान गई हैं. 

Indian Navy Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी को मौका, आवेदन की आखिरी तरीख कल

अप्रैल में चल गईं 75 लाख से अधिक नौकरियां
कोरोना की दूसरी लहर का अधिक प्रकोप मार्च लास्ट और अप्रैल की शुरुआत में देखने को मिला. इसके बाद से मामला बिगड़ता ही जा रहा है.  मीडिया रिपोर्ट्स में Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सिर्फ अप्रैल में महीने में 75 लाख से अधिक नौकरियां चली गई हैं. 

CMIE की रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल में पिछले चार महीने की अपेक्षा सबसे अधिक बेरोजगारी दर रही है. इस दौरान  7.97 फीसदी बेरोजगारी दर तय की गई. वहीं, शहरों में हालात ज्यादा खराब हैं. यहां बेरोजगारी दर 9.78 फीसदी रही है. जबकि गांवों में बेरोजगारी दर 7.13 फीसदी रही. 

Sarkari Naukari: पुलिस  में  भर्ती होने का सुनहरा मौका, 1329 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

अभी इन राज्यों में है लॉकडाउन
इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके अलावा हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों ने भी लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, अगर यूपी और एमपी की बात करें, तो यहां कुछ वीकेंड लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. यूपी में इस बार वीकेंड लॉकडाउन को धीरे-धीरे बढ़ा कर 5 दिन का कर दिया गया. इसके अलावा एमपी कुछ जिलों में पूर्ण लॉकडाउन है, तो कहीं-कहीं वीकेंड. इसके अलावा कई राज्य नाइट कर्फ्यू का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Trending news