नई दिल्ली: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट रखा गया था. इसे लेकर सभी के बीच उत्सुकता थी. इस बीच विधानसभा पहुंची बीजेपी की एक महिला सांसद भी जब फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने पहुंची तो उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखी. मीडिया ने उनसे इस मुस्कुराहट की वजह पूछी. जब इसका जवाब नहीं मिला तो उन्होंने उनसे फ्लोर टेस्ट को लेकर सवाल किया, इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए ही जवाब दिया. कर्नाटक की उदुपी चिकमगलूर सीट से सांसद शोभा कारनदलाजे ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'इंतजार कीजिए और देखिए. राजनीति में हर नतीजा निर्णय अद्भुत और खुशी देने वाला होता है'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

येदियुरप्पा ने दिया भावुक भाषण
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले भावुक भाषण दिया. येदियुरप्पा ने कहा कि मेरे पास संख्या नहीं है. यदि 113 सीट होती तो राज्य की तस्वीर कुछ अलग होती. उन्होंने कहा कि मैं राज्य के हर इलाके में जाउंगा और किसानों और दलितों के लिए जो मेरा संघर्ष है वो जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठे मेरे दोस्तों में से कुछ लोगों को विश्वास था कि केंद्र में मोदी जी की सरकार और यहां हमारी सरकार के साथ मिलकर कर्नाटक का भला होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.


वे 5 फ्लोर टेस्ट, जिन्होंने बदलकर रख दी थी देश की सत्ता


बीएस येदियुरप्‍पा के भाषण की खास बातें....
-मैं कर्नाटक के जिस भी गांव और शहर में जाता था, वहां मुझे लोगों से सपोर्ट मिला.


-मैं कर्नाटक के छह करोड़ लोगों को धन्‍यवाद करता हूं.


-जब मैंने परिर्वतन यात्रा शुरू की तो मुझे लोगों का समर्थन मिला.



-हमारे और पीएम मोदी के विजन को मद्देनजर रखते हुए कर्नाटक की जनता ने हमें 100 से ज्‍यादा सीटें जिताईं.


LIVE : विधानसभा में CM येदियुरप्पा बोले- राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं


-राज्‍य के हर शख्‍स को पता है कि किस तरह कांगेस-जेडीएस को लोगों ने रिजेक्‍ट किया है.


-कर्नाटक की जनता ने हमें चुना.


-चुनाव से पहले कांग्रेस जेडीएस अलग-अलग थे, लेकिन चुनाव के बाद दोनों ने एक साथ आने की साजिश रची है.


-मेरे पास 104 विधायक हैं.


-104 विधायकों के साथ हमने राज्‍यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया.


बाजियां पलटने में माहिर येदियुरप्पा की अगली चाल का कीजिए इंतजार!


-मैंने राज्‍य के किसानों के लिए पूरे स्‍टेट में यात्रा की, उनकी भलाई के लिए कई आश्‍वासन दिए थे.


-राज्‍य को खाना देने वाले अन्‍नदाता को हमें उचित समर्थन मूल्‍य देना है.


-सिद्धारमैया ने कसम खाई थी कि कुमारस्‍वामी मुख्‍यमंत्री नहीं बनेंगे.


-कई किसानों को पानी और बिजली की र्प्‍याप्‍त आपूर्ति नहीं हो पा रही है.


-सिद्धारमैया की सरकार नाकाम रही.


फ्लोर टेस्ट से पहले ही 'हारे' येदियुरप्पा, तोड़ दिया 7 दिन CM रहने का अपना ही रिकॉर्ड


-जब तक जिंदा हूं किसानों के लिए काम करूंगा.


-अमित शाह ने मुझे मुख्‍यमंत्री बनाया.


-किसानों को खुदकुशी से बचाना है.


-कर्नाटक में जनादेश बीजेपी के साथ है.


कर्नाटक इफेक्ट : राहुल की बदली हुई कांग्रेस से कैसे निपटेगी बीजेपी


-कर्नाटक कांग्रेस से परेशान हो चुका है.


-मैंने सोचा था कि किसानों का कर्जा माफ करूंगा.


-आज मेरी अग्निपरीक्षा हो रही है.