पेरेंट्स से सीखते हैं बच्चे ये 5 गंदी आदतें
Parenting Tips: बच्चे अपने पेरेंट्स से अच्छी और बुरी दोनों तरह की आदते सीखते हैं. इसलिए पेरेंट्स को बच्चों के सामने बहुत ही सावधानी से बर्ताव करना चाहिए.
बच्चों के लिए उनके माता-पिता एक आदर्श होते हैं, और उनके व्यवहार, आदतें और रोजमर्रा की एक्टिविटी का बच्चों पर गहरा प्रभाव डालती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि बच्चे अपने माता-पिता से बहुत कुछ सीखते हैं, लेकिन कुछ बुरी आदतें भी होती हैं, जो वे बिना सोचे-समझे आसानी से अपना लेते हैं. आइए जानते हैं उन पांच बुरी आदतों के बारे में, जो बच्चे अपने माता-पिता से आसानी से सीख लेते हैं.
अपनी गलती को एक्सेप्ट ना करना
बच्चे अपनी गलतियों से बचना अपने पेरेंट्स से सीखते हैं. अगर पेरेंट्स अपनी गलतियों को एक्सेप्ट नहीं करते हैं, तो बच्चे भी इसे दोहराते हैं. अगर बच्चे को उसकी गलती की जिम्मेदारी लेना सिखाना है तो इसके लिए पेरेंट्स को उदाहरण के तौर पेश होना पड़ता है.
गैजेट्स का अधिक उपयोग
आजकल के बच्चे स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और टीवी बहुत ज्यादा यूज करने लगे हैं. आमतौर पर बच्चे ये चीज पेरेंट्स से ही सीखते हैं. माता-पिता को चाहिए कि वे सीमित समय के लिए ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करें और बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई के लिए प्रेरित करें.
इसे भी पढ़ें- बिल गेट्स ने बताया बच्चों को कब देना चाहिए मोबाइल, अपने बच्चों के लिए भी फॉलो करते हैं ये रूल
खराब खाने की आदतें
बच्चों की डाइट पर माता-पिता का प्रभाव बहुत गहरा होता है. जब माता-पिता जंक फूड, मीठे और तले-भुने खाने को प्राथमिकता देते हैं, तो बच्चे भी वही विकल्प चुनने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें- बच्चे के छोटे से दिमाग को कंप्यूटर सा तेज बना देंगे ये 5 फूड्स, एक बार पढ़ा नहीं भूलेगा दोबारा
झूठ बोलने की आदत
अगर पेरेंट्स बात-बात पर झूठ बोलते हैं, तो यही आदत उनके बच्चों को भी लग सकती है. खासतौर पर कुछ पेरेंट्स छोटे बच्चों के सामने झूठ बोलते रहते हैं और बच्चे यह चीजें सीखते रहते हैं.
इग्नोर करने की आदत
पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चे को इग्नोर करने की आदत से बहुत परेशान रहते हैं. लेकिन देखा गया है कि बच्चों को इग्नोर करने की आदत आमतौर पर अपने पेरेंट्स से ही आती है.