Basant Panchami Messages: बसंत पंचमी, जिसे वसंत पंचमी या श्रीपंचमी भी कहा जाता है, न केवल वसंत के आगमन का स्वागत है, बल्कि ज्ञान और विद्या की देवी, मां सरस्वती की पूजा और आराधना करने का पावन अवसर भी है. बसंत पंचमी भारत में सर्दियों के अंत और आने वाली बहार के स्वागत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, घर को पीले फूलों से सजाते हैं और मां सरस्वती की पूजा-आराधना करते हैं. हम सभी चाहते हैं कि हमारे अपनों पर मां का आशीर्वाद बना रहे. तो इस खास अवसर पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज और मंगलकामनाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. चारों ओर होता अज्ञान का अंधेरा
इसे दूर कर आपको मिले सुहावना सवेरा
मां सरस्वती की कृपा से आप रहें हमेशा खुश


2. सरस्वती मां के साथ महक जाए आपका घर आंगन
बिना बोले हो जाए आपका हर काम
ना हो आपको किसी भी व्यक्ति से परेशानी
मां सरस्वती के मंत्रों से गूंजे आपका तन और मन


3. मां सरस्वती के साथ होता है सुख-समृद्धि का आगमन
उनके आशीर्वाद से झूम उठता है हमारा तन और मन
कभी ना हो आपके घर में कलह
दुश्मनों से भी हो जाए आपकी सुलह
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


4. सर्द रातों की तरह ही खत्म हो जाएं आपके सारे दुख और दर्द
प्रदान कर मां सरस्वती आपको दुनिया भर की खुशियां
हो जाए आपके घर में खूबसूरती का आगमन
हर वक्त महकता रहे आपका घर और आंगन
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 


5. रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में सदा रहे
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


6. जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


7. सरस्वती जी का वरदान मिले आपको
हर दिन मिले नई खुशी आपको,
ये दुआ है हमारी ऐ दोस्त, हमेशा सफलता चूमे कदम आपके
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं 2023


8. सुख, समृद्धि व ज्ञान की देवी
मां सरस्वती जी की कृपा
हमेशा बनी रहे आप सभी पर.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


9. वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिलें मां रा आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन!


10. सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार, 
जीवन में खुशियां लाएगा अपार, 
सरस्वती विराजे आपके द्वार, 
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार. 
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!