Lemon Leaves Benefits: आजकल भागमभग भरी जिंदगी ने लोगों में मानसिक तनाव बहुत बढ़ा दिया है. तनाव की वजह से लोगों में डिप्रेशन की समस्या भी बढ़ती जा रही है, जिसका असर उनके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ रहा है. आयुर्वेद में इस समस्या से निपटने के लिए कई आसान उपाय बताए गए हैं. इन उपायों में से एक उपाय नींबू से जुड़ा है. आज हम नींबू की पत्तियों से जुड़े कई फायदे आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप भी समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नींबू की पत्ती चबाने के फायदे (Benefits of Lemon Leaves)


नींबू की पत्तियों में मिलता है विटामिन- सी


आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक नींबू की पत्तियों में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यह विटामिन शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में नींबू की पत्तियों का सेवन आपको कई बीमारियों से बचा सकता है.  


अधिक समय तक जवानी बरकरार रखने में स्किन का ग्लो अहम भूमिका निभाता है. नींबू की पत्तियों (Benefits of Lemon Leaves) में मौजूद विटामिन-सी से स्किन का यह ग्लो कायम रहता है. जिससे आप यंग लाइफ एंज्वॉय कर सकते हैं. 


मेंटल डिप्रेशन से मिलती है मुक्ति


मानसिक तनाव की स्थिति में नींबू की पत्तियां बहुत काम की सिद्ध होती हैं. रोजाना नींबू की 2 पत्तियों का सेवन करने से आप सिर दर्द और मेंटल डिप्रेशन से निजात पा सकते हैं. 


आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी नींबू की पत्तियां (Benefits of Lemon Leaves) रामबाण सिद्ध होती हैं. ऐसे लोग रोजाना सुबह-शाम नींबू की 4-4 पत्तियां चबाना शुरू कर दें, उन्हें तुरंत असर दिखने लगेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)