Valentine's Day Gift Ideas: वैलेंटाइन डे उस हर शख्स के लिए खास दिन होता है, जिसकी लाइफ में कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे वह बहुत प्यार करता है. साथ ही इसी दिन लोग अपने प्यार का इजहार करने का मौका ढूंढते हैं. आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ प्लान कर रहे होंगे. अगर आप उनके लिए गिफ्ट लेने की  सोच रहे हैं तो हमारे बताए इन गिफ्ट आइडियाज को जरूर फॉलो करें और बनाएं अपने दिन को और भी खास.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. रोमांटिक गिफ्ट- 


- कैंटल लाइट डिनर


- किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाना


- स्पा डे या मसाज पर पार्टनर के साथ जाना


- स्टार गेजिंग डेट पर जाएं


- घर पर ही रोमांटिक डेट ऑर्गेनाइज करें


2. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट- 


- हाथ से लिखा लेटर


- पार्टनर के नाम की ज्वैलरी


- पार्टनर के पसंद की कोई किताब


- फोटो एल्बम या वीडियो


3. हैंडमेड गिफ्ट-


- खुद बनाई हुई पेंटिंग


- कोई हैंडीक्राफ्ट


- बुना हुआ स्कार्फ, स्वेटर या टोपी


- घर पर बनाया हुआ केक या चॉकलेट


- कोई DIY गिफ्ट


4. एडवेंचरस गिफ्ट- 


- एडवेंचर स्पोर्ट्स


- टिकट शो (कॉन्सर्ट, खेल, प्ले)


- हॉट एयर बलून राइड


- पैराग्लाइडिंग


5. टेक्नोलॉजी गिफ्ट


- स्मार्टफोन


- स्मार्ट वॉच


- लैपटॉप


- हेडफोन


- कैमरा


गिफ्ट चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें- 


पार्टनर की पसंद-  सबसे पहले, आपको यह जानना होगा कि आपके पार्टनर को क्या पसंद है। उनकी रुचि और शौक के आधार पर गिफ्ट चुनें.


बजट-  अपनी जेब के अनुसार गिफ्ट चुनें। महंगे गिफ्ट हमेशा जरूरी नहीं होते.


पर्सनल टच-  गिफ्ट में थोड़ा पर्सनल टच जरूर डालें. इससे गिफ्ट और भी खास बन जाएगा.


ये गिफ्ट भी दिए जा सकते हैं


आप और भी चीजें है जो अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. जैसे- कपड़े, किसी ब्रांड के जूते जो उन्हें काफी समय से लेने हों, इत्र या परफ्यूम, पौधे आदि. आप इन गिफ्ट आइडियाज को अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार बदल सकते हैं. याद रखें, गिफ्ट से ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका प्यार और स्नेह.