Diabetic:  बेलपत्र के काढ़े में कई औषधीय गुण होते हैं, जो कई बीमारियों को दूर करते हैं. खासतौर पर डायबिटीज मरीजों के लिए बेलपत्र का काढ़ा फायदेमंद है. आयुर्वेद में बेलपत्र का इस्तेमाल जड़ी-बूटी की तरह किया जाता रहा है. शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप बेलपत्र का काढ़ा लेना चाहिए. इस काढ़े को तैयार करने के लिए बेल के पत्तों के रस को निकाल लें. इसके बाद  इस रस को 1 कप पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें. इसके बाद इस कप में छान लें और अपने स्वादानुसार शहद की बूंदें डालकर पिएं. यह काढ़ा आपके शरीर में शुगर को कम करता है. माना जाता है कि अगर डायबिटीज रोगी दिन में 2 बार इस काढ़े का सेवन करेगा तो उसे जरूर फायदा मिलेगा.


मरीजों के लिए बेहद ही फायदेमंद है ये काढ़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं तो जान लें कि आपके लिए बेल का काढ़ा पीना बेहद फायदेमंद है. माना जाता है कि डायबिटीज को कंट्रोल करने बेल का काढ़ा असरदार होता है. इससे न सिर्फ ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है बल्कि कई प्रकार की बीमारियां भी आपसे दूर रहती है. 


इस काढ़े से मिलेंगे ये फायदे 


- डायबिटीज मरीजों के अलावा बेल का काढ़ा के कई फायदे हैं. इससे स्किन पर खुजली और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि अगर आप जीरा और बेलपत्र से तैयार काढ़े का सेवन करेंगे तो जरूर फायदा मिलेगा.


- डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ-साथ सफेद दाग को दूर करने में मदद करता है.  दरअसल, बेल में सोरलिन नामक तत्व पाया जाता है, जो स्किन में धूप सहने की क्षमता को बढ़ाने में आपकी मदद करता है. इसमें कैरोटीन भी पाया जाता है. जो सफेद दाग को हल्का करने में मदद करता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)