क्या कच्ची करी पत्तियां चबाने से बाल लंबे होते हैं? जानें मीठे नीम के असली फायदे
कच्ची करी पत्तियां बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकती हैं। इनमें मौजूद पोषक तत्व न केवल बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते हैं, बल्कि बालों को मजबूत, काले और चमकदार बनाने में भी सहायक होते हैं.
करी पत्तियां भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा हैं, जिनका उपयोग स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ औषधीय गुणों के लिए भी किया जाता है. इन पत्तियों में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं.
शोधों और आयुर्वेदिक अध्ययन से यह पता चलता है कि कच्ची करी पत्तियां बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं. ऐसे में इसे रोज चबाना बहुत कारगर साबित होता है. यहां आप करी पत्तों के फायदों को डिटेल में जान सकते हैं-
करी पत्तियों के पोषक तत्व
करी पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन A, B, C, और E के साथ-साथ कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं. यह पत्तियां बालों के विकास के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में सुबह उठते से ही मचलने लगता है जी, होता है उल्टी करने का मन, इस पत्ते से कंट्रोल करें मॉर्निंग सिकनेस के लक्षण
करी पत्ता खाने के फायदे-
- कच्ची करी पत्तियों में एंटीऑक्सिडेंट्स और अमीनो एसिड्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. नियमित रूप से करी पत्तियां चबाने से ब्लड प्रेशर बेहतर होता है, जिससे बालों की जड़ों को पर्याप्त पोषण मिलता है. इससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल घने और मजबूत होते हैं.
- करी पत्तियां बालों में चमक और कालेपन लाने के लिए भी फेमस है. इन पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट और आयरन होता है, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें काले और मजबूत बनाता है. करी पत्तियां बालों में नेचुरल रंग को बनाए रखने में मदद करती हैं और सफेद बालों के आने की प्रक्रिया को भी धीमा करती हैं.
- करी पत्तियां बालों के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करती हैं. इनमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को साफ करते हैं और डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाते हैं. करी पत्तियां सिर की त्वचा को हाइड्रेट करने का काम भी करती हैं, जिससे खुजली और ड्राईनेस की समस्या कम होती है.
इसे भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ से भर जाते हैं बाल, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया छुटकारा पाने का तरीका
- करी पत्तियां बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाती हैं. इनमें मौजूद विटामिन A और B बालों के विकास के लिए जरूरी पोषक तत्व होते हैं. यह बालों की जड़ों को मजबूत करने के साथ-साथ नई बालों को बढ़ने में मदद करता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.