Eid-ul-Fitr 2023 Wishes: ईद-उल-फितर खुशियों भरा त्यौहार है, ये रमजान के महीने में रोजे रखने के बाद हिजरी महीना शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. मिडिल ईस्ट और यूरोप में ये 21 अप्रैल को मनाया जा रहा है, वहीं भारत में ये 22 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जाएगा. ईद भाईचारे का पर्व है, इस दिन हम अपने दोस्तों और करीबियों के गले लगकर मुबारकबाद देते हैं. यहां तक कि दुश्मनों से भी गिले-शिकवे दूर करने में यकीन रखते है. अगर आप अपनों के बीच ईद न मना पा रहे हैं, तो उन्हें प्यार भरे मैसेज भेजना न भूलें. 'ईद मुबारक' और 'चांद मुबारक' कहने से रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा और लोग दिलों के करीब आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ईद के मौके पर भेजें ये संदेश


1. देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख्याल
वो आसमां का चांद है, तू मेरा चांद है
ईद मुबारक


2. हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक 


3. मुबारक नाम है तेरा
मुबारक ईद हो तुझको
जिसे तू देखना चाहे
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023


4. महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है


5. समंदर को उसका किनारा मुबारक़
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको ईद का त्योहार मुबारक


6. है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल
आपको ईद की मुबारकबाद


7. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोजा और नमाज़ हो कबूल तुम्हारी
यही अल्लाह से दुआ है हमारी
ईद की मुबारकबाद


8. आगाज है ईद, अंजाम भी ईद
सच्चाई पर चलकर देखो तो
हर दुख-दर्द है ईद
जो कोई भी रखता है रोजा
उन सभी के लिए अल्लाह की
तरफ से इनाम है ईद
आप सभी को ईद मुबारक


9. चांद को चांदनी हो मुबारक
फ़लक को सितारे हों मुबारक
सितारों को बुलंदी हो मुबारक
और आप सभी को हमारी तरफ से
बुहत-बहुत ईद मुबारक


10. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको!
ईद मुबारक को आपको 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|