Why Snake Poison used In Rave Parties: बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में है, दरअसल इस यू-ट्यूबर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोप है कि उसने रेव पार्टी में सांपो का जहर स्पलाई किया था. हालांकि अभी जांच जारी है, लेकिन इस बात को लेकर काफी लोग हैरान हैं कि आखिर नशे के लिए स्नेक वेनम का इस्तेमाल क्यों होता है. आखिर हमारे शरीर पर इसका कैसा असर हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांपों के क्या काम आता है जहर?


सांप अपने जहर का इस्तेमाल खुद की रक्षा के लिए करता है, जब भी उसे किसी से खतरा महसूस होता वो अपने दांतो और जहर के जरिए हमला करता है. इसके अलावा स्नेक वेनम शिकार को बेसुध करने और भोजन को पचाने में मदद करता है. जिसके शरीर में ये जहर चला गया उसके दिमाग पर सीधा असर होता है, जिसके कारण उसे बेहोशी, दर्द और यहां तक कि स्ट्रेस दूर होने का अहसास होता है, यहां तक कि इससे इंसान की मौत भी हो सकती है. 



सांपों के जहर में क्या पाया जाता है?



1. प्रोटीन और पेप्टाइड्स 


2. अमाइन


3. न्यूक्लियोसाइड



 इन चीजों से मिलकर बनता हैं स्नेक वेनम


1. डिसइंट्रिग्रिंस: इसके वजह से शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं और प्लेटलेट्स में एग्रेशन होने लगता है जिससे ब्लीडिंग डिसऑर्डर हो सकता है


2. न्यूरोटॉक्सिक्स: इसकी वजह से हमारा नर्वस सिस्टम डैमेज हो सकता है जिसका ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड पर काफी बुरा असर पड़ सकता है


3. हेमोरेजिन: इससे ब्लीडिंग और हेमरेज का रिस्क बढ़ जाता है


4. कार्डियोटॉक्सिक्स: ये हार्ट मसल्स को डैमेज कर सकता है, जिसके कारण इंसान की मौत हो सकती है


5. साइटोटॉक्सिक: इससे सेल और उसके फंक्शंस डैमेज हो सकते हैं



रेव पार्टी में सांपों के जहर का क्या काम?


जहां तक रेव पार्टी की बात है इस जहर का नशा करने से पहले सांप को कैमिकल का इंजेक्शन लगाया जाता है. इसके बाद नशा करने वाला इंसान खुद को सांप से जीभ और होंठों पर बाइट करवाता है. ऐसा करने से उन्हें किक मिलने लगता है. इसके बाद जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सिंस ह्यूमन नर्वस सिस्टम पर असर डालने लगता है, जो किसी ड्रग्स लेने का अहसास दिलाता है. ऐसे रेव पार्टी में अक्सर सपेरों को बुलाया जाता है.