Health Tips: सुबह उठकर सबसे पहले क्या पिएं, जिससे कभी डॉक्टर से न पड़े पाला? आयुर्वेद में बताया गया है राज
Health Fitness Tips: शरीर को फिट रखने के लिए हमें अपने खानपान पर ध्यान देने की बहुत जरूरत होती है. आज हम आपको बताते हैं कि फिट रहने के लिए हमें सुबह सबसे पहले क्या पीना चाहिए.
Benefits of Drinking Water on Empty Stomach: जिंदगी का सबसे बड़ा सुख निरोगी काया कहा जाता है. अगर हमारा शरीर निरोगी नहीं है तो हम दुनिया के किसी भी सुख का आनंद नहीं ले सकते. हमारा शरीर कितना फिट रहेगा, यह हमारी सुबह की आदत पर भी काफी हद तक निर्भर करता है. काफी लोग सुबह उठते ही पेट साफ करने के लिए सीधे चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं. लेकिन यह आदत गलत होती है. ऐसा करने से पेट में गैस बनती है और शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है. यही वजह है कि डॉक्टर सुबह उठते ही सबसे पहले पानी पीने की सलाह देते हैं.
सुबह पानी पीने के फायदे (Khali Pet Pani Peene ke Fayde)
सुबह कितना पानी पिएं
डॉक्टरों के मुताबिक सुबह कितना पानी पीना चाहिए, यह प्रत्येक व्यक्ति के शरीर की जरूरत (Khali Pet Pani Peene ke Fayde) पर निर्भर करता है. इसे किसी फॉर्मूले में नहीं बांधा जा सकता. अगर आपके शरीर की जरूरत एक गिलास पानी में पूरी हो जाती है तो जबरदस्ती 2 या 3 गिलास पानी नहीं पीना चाहिए. यह पानी हमारे शरीर के वात को शांत रखकर पेट की कब्ज को दूर करता है.
किस चीज में रखा पानी पिएं?
हेल्थ एक्सपर्टों के अनुसार घड़े में रखे पानी (Benefits of Drinking Water on Empty Stomach) को सबसे सही माना जाता है. यह पानी सभी मौसम में एक जैसा रहता है. आप चांदी या तांबे में रखे पानी को भी पी सकते हैं. तांबे के बर्तन में रखे पानी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. हालांकि बीपी के रोगियों को तांबे के बर्तन के पानी को नहीं पीना चाहिए. इससे उनकी समस्या बढ़ सकती है.
पानी पीने में मौसम का रखें ध्यान
सुबह उठकर पानी पीने (Khali Pet Pani Peene ke Fayde) में मौसम का ध्यान रखना चाहिए. सर्दियों में पानी को थोड़ा गुनगुना करके ही पीना चाहिए. इससे गला और पेट दोनों दुरुस्त रहते हैं. वहीं गर्मियों में घड़े का पानी और कमरे के तापमान पर रखा पानी दोनों सही रहते हैं. आप चाहें तो गर्मियों में भी पानी को हल्का गर्म करके पी सकते हैं. इससे दोनों में फायदा रहता है.
लिवर के रोगी सुबह क्या करें?
जिन लोगों को लिवर में दिक्कत हो, उन्हें सुबह उठकर पानी (Benefits of Drinking Water on Empty Stomach) को गुनगुना गर्म कर लेना चाहिए. इसके बाद एक गिलास पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पी लेना चाहिए. ऐसा करने से लिवर की परेशानी धीरे-धीरे दूर होने लग जाती है. हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे में 70 प्रतिशत पानी है, लिहाजा कभी भी बॉडी में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए.
पाचन तंत्र हो जाता है मजबूत
डॉक्टरों के मुताबिक रात में सोने के बाद शरीर में कई तरह के हानिकारक टॉक्सिंस बन जाते हैं. सुबह हल्का गर्म पानी (Benefits of Drinking Water on Empty Stomach) पीने से ये टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं. साथ ही आंतों की गंदगी भी दूर होती है. रोजाना सुबह- सुबह पानी पीने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और पेट का पाचन तंत्र सही ढंग से काम करता है. सुबह- सुबह पानी पीने से बॉडी का वेस्ट क्लियर हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)