खूबसूरत, बड़ी और आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आईलाइनर एक सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन आईलाइनर लगाना किसी कला से कम नहीं. आमतौर लोग जल्द अपनी आंखों पर आईलाइनर अच्छी तरह से नहीं लगा पाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में यदि आप भी पहली बार आई लाइनर लगाने जा रहे हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप आईलाइनर लगाने का परफेक्ट तरीका बता रहे हैं, जिससे आप बहुत कम समय में इसे लगाना सीख सकते हैं.  



आई लाइनर लगाने से पहले करें ये काम

अपनी आंखों को धोकर और सुखाकर शुरुआत करें. आप चाहें तो थोड़ा सा आई प्राइमर या कंसीलर लगा सकती हैं. इससे आपका आईलाइनर आसानी से लगेगा और ज्यादा समय तक टिका रहेगा. 


आराम से बैठ जाएं

आईलाइनर लगाने में आसानी के लिए अच्छी रोशनी वाले स्थान पर एक कुर्सी पर बैठें. आप अपने कोहनी को किसी मेज पर टिका सकती हैं ताकि आपका हाथ स्थिर रहे. वरना हाथ हिलने के कारण आपका आईलाइनर बिगड़ सकता है.


छोटे स्ट्रोक्स बनाएं 

पलकों के जड़ों के जितना पास हो सके, छोटे और हल्के स्ट्रोक्स में लाइनर लगाएं. अपनी ऊपरी लैशलाइन के साथ शुरू करें, जो आंख के बाहरी कोने की तरफ जाते हुए हो.


विंग बनाने की कोशिश करें 

ये ऑप्शनल है, लेकिन विंग आपके आंखों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकता है. आंख के बाहरी कोने से एक छोटी सी एंगल लाइन ऊपर की तरफ बनाएं, जैसे आप किसी पंख को खींच रही हों. फिर, इस लाइन को अपनी ऊपरी लैशलाइन से जोड़ दें.


ऐसे ठीक करें गलती

अगर आपकी लाइन असमान हो गई है या विंग सही नहीं बना पा रहीं, तो चिंता न करें. एक कॉटन स्वैब को मेकअप रिमूवर में डुबोएं और इससे धीरे-धीरे गलती को ठीक करें.


इस बात का ध्यान रखें

अपने लुक को पूरा करने के लिए मस्करा लगाना जरूरी है. साथ ही शुरुआत में, पतली लाइनर बनाएं. बाद में आप इसे मोटा कर सकते हैं. अगर आप लिक्विड लाइनर लगाना सीखना चाहती हैं, तो पहले जेल या पेंसिल लाइनर से प्रैक्टिस करें.