How to choose corredt body lotion: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है. ठंडी हवाएं और कम नमी त्वचा की नमी छीन लेती हैं, जिससे स्किन ड्राई, खिंची हुई और खुजलीदार महसूस होती है. ऐसे में त्वचा को हाइड्रेट और नरम बनाए रखने के लिए सही बॉडी लोशन का चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है. लेकिन बाजार में मौजूद ढेर सारे ऑप्शंस के बीच सही बॉडी लोशन चुनना आसान नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको बताएंगे कि सही बॉडी लोशन कैसे चुनें और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


अपनी त्वचा को पहचानें
ड्राई स्किन: अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो ऐसे लोशन चुनें जिनमें शिया बटर, कोको बटर या नारियल तेल जैसे नेचुरल मॉइस्चराइजर हों.
ऑयली स्किन: ऑयली त्वचा के लिए हल्के और नॉन-ग्रीसी लोशन सही होते हैं, जिनमें हाइलूरोनिक एसिड और एलोवेरा जैसे तत्व मौजूद हों.
सेंसिटिव स्किन: सेंसिटिव स्किन के लिए लोशन में खुशबू और केमिकल्स कम होने चाहिए. ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जिनमें नेचुरल और एंटी-एलर्जिक तत्व हों.


इन चीजों का रखें ध्यान
मॉइस्चराइजिंग तत्वों की जांच करें:
ग्लिसरीन, सेरामाइड्स, और विटामिन E जैसे तत्व स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं.
एसपीएफ प्रोटेक्शन: सर्दियों में भी सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए एसपीएफ युक्त लोशन का इस्तेमाल करें.
नेचुरल सामग्री का चुनाव करें: केमिकल्स से बचने के लिए ऐसे लोशन चुनें जिनमें नेचुरल तत्व अधिक हों.
एंटी-एजिंग फॉर्मूला: अगर उम्र बढ़ रही है, तो कोलेजन बूस्टिंग और एंटी-एजिंग तत्वों वाले लोशन चुनें.


कैसे करें सही उपयोग?
* नहाने के तुरंत बाद लोशन लगाएं ताकि त्वचा में नमी लॉक हो सके.
* लोशन को हल्के हाथों से पूरी त्वचा पर समान रूप से लगाएं.
* ध्यान दें कि कोहनी, घुटने, और एड़ियों जैसे रूखे हिस्सों पर ज्यादा ध्यान दें.


नियमित देखभाल है जरूरी
सही बॉडी लोशन के साथ नियमित देखभाल और पर्याप्त पानी पीने से स्किन हेल्दी और चमकदार बनी रहती है. अपनी जरूरत और त्वचा के प्रकार के अनुसार बॉडी लोशन का चुनाव करें और इस सर्दी में त्वचा को नमी और पोषण का उपहार दें.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.