How To Clean Pooja Room: त्योहारों का महीना शुरू हो चुका है. वहीं कुछ दिनों में दिवाली (Diwali ) आने वाली है. ऐसे लोग घर की साफ सफाई में जुट जाते हैं.ऐसे घर की सफाई समें सबसे पहला नंबर घर में बने मंदिर का आता है. ऐसे अगर आप भी घर में मंदिर को साफ करने की सोच रहे हैं तो कुछ टिप्स को जरूर अपनाएं. जी हां इन टिप्स को अपनाने से आप घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप घर की सफाई कैसे कर सकते हैं.
इन तरीकों से करें घर के मंदिर की सफाई-
मंदिर खाली कर लें-

मंदिर साफ करने के लिए सबसे पहले पूजा घर में रखी भगवान की मूर्तियों को वहां से हटाकर किसी सुरक्षित और साफ स्थान पर रखें. अगर आपका मंदिर लकड़ी का बना हुआ है तो उसे साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल और नींबू के रस से बने मिश्रण का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से लकड़ी पर चमक आती है. लेकिन अगर आपका मंदिर मार्बल के पत्थर से बना हुआ है तो उसे साफ करने के लिए पानी में सोडा मिलाकर सफाई करें.
भगवान की मूर्तियों की सफाई करें-
भगवान की मूर्तियों पर जमी धूल की सफाई करने के लिए आप गंगा जल में नींबू का रस मिलाएं और नींबू के छिलके से मूर्तियों (statues) को रगड़कर साफ करें ऐसा करने से भगवान की मूर्तियां तमक उठेंगी.
मंदिर के बर्तनों की सफाई-
मंदिर में रखे पीतल और तांबे के बर्तनों को सबसे पहले गर्म पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें . अब नींबू को काटकर उसपर नमक लगाकर इससे इन बर्तनों की सफाई करें ऐसा करने से आपके पूजा के बर्तन चमक जाएंगे.
मंदिर के कपड़े-
मंदिर के कपड़ों को साफ करने के लिए  गरम पानी में सिरका और नींबू का रस मिलाएं और इसमें कपड़ों को 30 मिनट के लिए भिगों दें फिर कपड़ों को रगड़कर साफ कर लें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट्स सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर