Men Chest Hair: जिन मर्दों की छाती पर होते हैं बाल, जानिए क्या होती है उनकी खासियत और कमी
आज के समय में कोई भी पुरुष छाती पर बाल (Men Chest Hair) नहीं चाहता है. हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब इन्हें मर्दानगी की निशानी माना जाता था. आपको बता दें कि पुरुषों की छाती पर बाल होने के कई संकेत होते हैं और इनसे उनका स्वभाव जाना जा सकता है.
नई दिल्ली: आज के युवा अपने फैशन सेंस (Men Fashion 2021) को लेकर काफी सजग हो गए हैं. बदलते जमाने में फैशन के मायने भी बदल रहे हैं. आज-कल लोग अपने शरीर के कई हिस्सों पर अनचाहे बाल बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, छाती के बाल (Men Chest Hair) भी उन्हीं में से एक है. पहले की बात करें तो छाती के बाल (Men Chest Hair Secrets) मर्दानगी की निशानी माने जाते थे.
आपको बता दें कि पुरुषों की छाती पर बाल होने के अलग-अलग संकेत होते हैं और इनसे उनके स्वभाव के बारे में भी पता लगाया जा सकता है. जानिए, क्या कहता है विज्ञान (Science) और ज्योतिषशास्त्र (Astrology).
पुरुषों की छाती पर बाल
सनातन धर्म (Sanatan Dharm) के अनुसार, दुनिया में जो कुछ भी होता है, उसका कोई न कोई मतलब या उसके होने का कारण जरूर होता है. शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर तिल, मस्सा, उंगलियों के नाखूनों का सफेद होना या फिर छाती पर बाल होना आदि भी संकेत माने जाते हैं. इन सभी का हमारे जीवन और स्वभाव से संबंध होता है. कुछ मर्दों की छाती पर बाल (Men Chest Hair) होते हैं तो कुछ के बिल्कुल भी नहीं.
आज के फैशनेबल युवाओं में से कोई भी अपनी छाती पर बाल नहीं चाहता है. हर व्यक्ति इन अनचाहे बालों से छुटकारा (Unwanted Hair Removal) पाने के बारे में सोचता रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी छाती पर इतने ज्यादा या कम बाल क्यों हैं? जानिए छाती के बाल के वैज्ञानिक कारण और ज्योतिषीय संकेत.
यह भी पढ़ें- आपके नाखून किस रंग के हैं? अभी Check करके जानिए अपनी सेहत का हाल
VIDEO
छाती पर बाल होने के वैज्ञानिक कारण
छाती पर बाल (Men Chest Hair Scientific Reason) होने का वैज्ञानिक कारण है प्यूबर्टी (Puberty). ये सभी पुरुषों में 14 वर्ष की उम्र से 22 बर्ष तक आती है. इस समय मर्दों के शरीर में हॉर्मोनल बदलाव आते हैं, जैसे कि बालों की ग्रोथ होना, दाढ़ी-मूंछें आना आदि. इसमें चेहरे से लेकर शरीर के बाकी हिस्से भी शामिल होते हैं और यह अधिकतर आपके डीएनए (DNA) पर निर्भर करता है.
आपके परिवार में पिता-दादा के शरीर पर जिस तरह से बालों की ग्रोथ रहती है, उसका असर आप पर भी पड़ता है.
यह भी पढ़ें- इस आदत को तुरंत छोड़ दें वरना कभी नहीं बन पाएंगे पिता, चौंकाने वाला हुआ खुलासा
हॉर्मोनल बदलाव
कोई भी पुरुष जब प्यूबर्टी (Puberty) की ओर बढ़ता है तो उसके बालों की ग्रोथ उसके टेस्टोस्टेरॉन (Testosterone) पर डिपेंड करती है. टेस्टोस्टेरॉन में एंड्रोजन की मात्रा ज्यादा होगी तो आपके शरीर और छाती पर बाल भी उतने ही ज्यादा होंगे.
क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र?
मर्दों की छाती पर ज्यादा और कम बाल (Men Chest Hair Secrets Astrology) होना कुछ खास संकेत देता है. छाती पर ज्यादा बाल वाले वाले व्यक्ति कम बाल वालों के मुकाबले काफी अलग होते हैं. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, छाती के बाल इंसान का स्वभाव और भविष्य बताते हैं. जानिए क्या कहते हैं छाती के बाल.
1. छाती पर बाल होने वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.
2. ये बेहद रोमांटिक होते हैं.
3. छाती पर बाल वाले पुरुषों को जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होती है
4. ये लोग बहुत ही मेहनती भी होते हैं.
5. ऐसे लोगों पर अंधा विश्वास किया जा सकता है. ये पुरुष कभी किसी को धोखा नहीं देते हैं.
6. ये बेहद अच्छे लीडर होते हैं और सभी के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं.
7. समाज में ऐसे लोगों की बहुत इज्जत होती है.
8. ये लोग दूसरों का आदर करते हैं और हमेशा सच बोलते हैं.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV