गर्मियों में मटके का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मटके का पानी ठंडा और ताजा होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. वैसे तो फ्रिज रखना कभी स्टेट्स सिंबल हुआ करता था, मगर आज फ्रिज वाले लोग भी मटके या घड़े का पानी पीना पसंद करते हैं. मटके का पानी पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. मगर मटके का पानी पीते समय बहुत से लोग कुछ गलतियां करते हैं जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. आइए इस लेख में जानते हैं कि ज्यादातर लोग मटके का पानी पीते समय क्या-क्या गलतियां करते हैं. मगर उससे पहले जान लेते हैं कि मटके का पानी पीने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाचन क्रिया में सुधार: मटके का पानी पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है.
शरीर को ठंडा रखता है: मटके का पानी शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है और गर्मी से बचाता है.
त्वचा के लिए फायदेमंद: मटके का पानी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है.


अब आइए जानते हैं कि घड़े का पानी पीते समय लोग क्या क्या गलतियां करते है. मटके पानी पीते समय लोग जाने अंजाने में कुछ गलतियां करते हैं, जो उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकती है. ऐसा करने से डायरिया और पेट में इंफेक्शन जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जो लोग मटके या घड़े का पानी पीते हैं उन्हें कुछ सावधानियां जरूर रखनी चाहिए. मटके का पानी पीते समय आमतौर पर होने वाली गलतियां-


मटके का पानी पीते समय कुछ गलतियां भी हो सकती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं. इनमें से कुछ गलतियां हैं:


1. मटके को हर दिन नहीं धुलते हैं-


मटके को हर दिन धोना बहुत जरूरी है. अगर मटके को नहीं धोया जाता है, तो उसमें बैक्टीरिया और फफूंद पनप सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं.


2. मटके को ढक कर नहीं रखते हैं-


मटके को ढक कर रखना बहुत जरूरी है. अगर मटके को ढक कर नहीं रखा जाता है, तो उसमें धूल और मिट्टी गिर सकती है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक होती है.


3. घड़े में हाथ डुबोकर पानी भरते हैं-


घड़े में हाथ डुबोकर पानी भरना गलत है. इससे मटके में बैक्टीरिया और फफूंद पनप सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं.


4. घड़े में लपेटा हुआ कपड़ा नहीं बदलते हैं-


घड़े में लपेटा हुआ कपड़ा नियमित रूप से बदलना बहुत जरूरी है. अगर कपड़ा नहीं बदलतें है, तो उसमें बैक्टीरिया और फफूंद पनप सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं.


इन गलतियों से बचने के लिए-


मटके को हर दिन धोएं.
मटके को ढक कर रखें.
घड़े में हाथ डुबोकर पानी न भरें.
घड़े में लपेटा हुआ कपड़ा नियमित रूप से बदलें.


Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.