मोटापे से थी परेशान, 8 लाख खर्च कर कराई सर्जरी; अब पहचानना हुआ मुश्किल
Makeover: हर कोई फिट और स्लिम बॉडी (Slim body) चाहता है. लेकिन एक मां ने अपनी ड्रीम बॉडी के लिए 8 लाख रुपये खर्च कर दिए. जानें क्या है पूरा माजरा.
नई दिल्ली : हाल ही में दो बच्चों की मां तकरीबन 8 लाख रुपए खर्च करके अपनी बॉडी शेप को अपनी इच्छानुसार करने में कामयाब रही है. ये महिला अपने मोटापे (Weight) और लुक से बिल्कुल खुश नहीं थी, तो इसने गैस्ट्रिक बायपास (Gastric Bypass), ब्रेस्ट इंप्लांट (Breast Implants) से लेकर टमी तक की सर्जरी करवाई है. हालांकि अब ये बेहद खुश है लेकिन अब इसे पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है. आइए जानते हैं कौन है ये महिला...
कौन है ये महिला?
इंग्लैंड के एसेक्स के क्लैक्टन-ऑन-सी (Clacton-on-Sea) की रहने वाली 28 वर्षीय कायले बाल्डविन-विल्किंसन अपने साइज से बिल्कुल खुश नहीं थी. वे सालों तक डाइटिंग करने और कैलोरी की मात्रा का कम सेवन करने के बावजूद वजन कम नहीं कर पा रही थी. ऐसे में कायले ने गैस्ट्रिक बाईपास पर 3,200 (तकरीबन 3 लाख 20 हजार रुपए) पाउंड खर्च करने के बाद पेट की चर्बी को कम किया.
ये भी पढ़ें :- ‘बाहुबली’ हीरोइन हो गई स्लिम ट्रिम, ये रहा डाइट चार्ट; आप भी कर सकते हैं ट्राई
एक साल बाद दोबारा करवाई सर्जरी
कायले, जो 7 वर्षीय हेली और 4 वर्षीय हार्ले की मां हैं, ने एक साल बाद अपने वजन को अधिक घटाने और अतिरिक्त त्वचा को हटाने के लिए फिर से सर्जरी करवाई. इस सर्जरी में उन्होंने पेट और ब्रेस्ट और आसपास के हिस्सों की सर्जरी करवाकर इंप्लांट करवाया. इसके लिए उन्हें 4,500 (लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए) पाउंड की कीमत चुकानी पड़ी.
बच्चे को जन्म देने के बाद से नहीं कर पाईं वजन कम
कायले ने बताया कि वजन घटाने के लिए वो कई साल से प्रयास कर रही थीं. उन्होंने बताया, 'मैं हमेशा से गोल-मटोल रही हूं, लेकिन बेटे को जन्म देने के बाद से अपने वजन को कम करने के लिए संघर्ष कर रही थी. मैं लगातार डाइटिंग कर रही थी. मेरा वजन कम होता और फिर वापस बढ़ जाता. फिर दूसरे बेटे के जन्म के बाद वजन कम करना और मुश्किल हो गया.'
ये भी पढ़ें :- ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं अंडे की जर्दी, भुगतना पड़ेगा ये अंजाम
कायले घर में खाना कम ही बनाती थीं और हर सप्ताह 17 हजार रुपये के आसपास बाजार से फूड मंगवाती थीं. कायले को यकीन हो गया था कि अब वे खुद वजन कम नहीं कर पाएंगी और सर्जरी ही इसका एकमात्र तरीका है. इसके बाद ही कायले ने गैस्ट्रिक बाईपास का विकल्प चुना. गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के बाद कायले की स्किन लटक गई थी जो उन्हें पसंद नहीं आ रही थी. ऐसे में उन्होनें सालभर के बाद दोबारा कई हिस्सों की सर्जरी और इंप्लांट करवाए.
ये भी पढ़ें :- आपके रसोई की ये चीज बढ़ा सकती है कैंसर का खतरा, हुआ खुलासा!
नहीं कर पा रहीं खुद पर यकीन
कायले ने कहा कि अब मैं बच्चों के साथ और भी बहुत कुछ कर पा रही हूं, जैसे बच्चों को स्विमिंग के लिए ले जाना या पार्क में दौड़ना. वो कहती हैं, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा, ये मैं ही हूं. मेरा बीएमआई अब स्वस्थ है. अब सीढ़ियां चढ़ने पर मेरी सांस नहीं फूलती और मेरे जोड़ों में दर्द नहीं होता.'
LIVE TV