Natural remedies for mouth ulcer: भारत में त्योहारों और खाने का बड़ा गहरा रिश्ता है. त्योहारों पर एक से बढ़कर एक पकवान सामने रखे होते हैं जिसे ना करना मुश्किल हो जाता है. उल्टा-सीधा खाने की वजह से लोगों का पेट खराब हो जाता है और पेट की गर्मी बढ़ने से मुंह में छाले हो जाते हैं. मुंह में छाले होने की कई और वजहें हो सकती हैं जैसे दवाओं का साइड इफेक्ट या फिर कोई बीमारी. मुंह के छाले बेहद दर्दनाक होते हैं और इस दौरान कुछ भी खाने में पीड़ा होती है. इसके साथ किसी भी तरह के खाने का स्वाद नहीं मिलता है. यहां बताए जा रहे टिप्स की मदद से आप मुंह के छालों का घर बैठे इलाज कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंह के छालों से ऐसे मिलेगा छुटकारा


शहद दिखाएगा असर


शहद का इस्तेमाल आमतौर पर कई तरह की औषधियों को बनाने में किया जाता है. आयुर्वेद में शहद को बहेद गुणकारी माना गया है. यह आसानी से आपको बाजारों में भी मिल जाएगा. शहद मुंह में हुए छाले के लिए सबसे कारगर इलाज है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कच्चे शहद में हल्दी मिलाकर मुंह में लगाने से इन छालों से आराम मिलता है.


नारियल का तेल


नारियल का तेल अपने आप में बेहद गुणकारी है. इसका इस्तेमाल बालों को मजबूती देता है. स्किन की ड्राईनेस को खत्म करता है. इसमें एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुणों के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि नारियल का मुंह के छालों पर भी चमत्कारी असर दिखाता है. मुंह में छाले होने पर इसे दिन में कई बार मुंह में लगाएं यह आपको दर्द से राहत देने काम करेगा.


एलोवेरा जूस का इस्तेमाल


एलोवेरा जूस के इस्तेमाल से मुंह के छालों में आराम मिल सकता है. यह बेहद ही गुणकारी होता है और दर्द को कम करने काम करता है. इसे दिन में दो बार मुंह पर लगाएं, आपको किसी दूसरे दवा की जरूरत छालों के लिए नहीं पड़ेगी. इसके साथ यह पेट की अपच की दिक्कत पर भी असर दिखाता है और पेट की गर्मी शांत हो जाती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर