परफ्यूम का इस्तेमाल आज स्टाइल और पर्सनालिटी को निखारने का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हर कोई अच्छी खुशबू के जरिए अपनी छाप छोड़ना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस परफ्यूम को आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं, उसमें छिपे खतरनाक केमिकल्स आपकी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में हुई एक रिसर्च ने यह खुलासा किया है कि परफ्यूम में इस्तेमाल होने वाले कई केमिकल्स, जैसे कि फथैलेट्स (Phthalates) और सिंथेटिक खुशबू, न केवल आपकी त्वचा बल्कि आपके पूरे शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं. फथैलेट्स जैसे केमिकल्स को एंडोक्राइन डिसरप्टर्स कहा जाता है, जो आपके हार्मोन्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह केमिकल्स त्वचा पर जलन, एलर्जी और रैशेज का कारण बन सकते हैं. लंबे समय तक इनका इस्तेमाल आपकी इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को भी बढ़ा सकता है.


सेहत पर प्रभाव
विशेषज्ञों का कहना है कि परफ्यूम में मौजूद वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (VOCs) हवा में घुलकर सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं. इससे अस्थमा, सिरदर्द, और यहां तक कि हृदय से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. इसके अलावा, इन केमिकल्स का असर महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर भी पड़ सकता है.


कौन से परफ्यूम हैं अधिक खतरनाक?
सस्ते और लोकल ब्रांड के परफ्यूम में हानिकारक केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है. इनसे बचना बेहद जरूरी है. महंगे ब्रांड्स भी हमेशा सुरक्षित नहीं होते, क्योंकि उनमें भी सिंथेटिक खुशबू और केमिकल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.


कैसे बचा जा सकता है इस खतरे से?
* नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: ऐसे परफ्यूम चुनें जो प्राकृतिक तेलों और फ्लावर एक्सट्रैक्ट्स से बनाए गए हों.
* कम मात्रा में लगाएं: परफ्यूम को भर-भर कर लगाने से बचें. इसे केवल जरूरी जगहों पर ही इस्तेमाल करें.
* लेबल पढ़ें: परफ्यूम खरीदने से पहले उसके लेबल को ध्यान से पढ़ें. अगर उसमें फथैलेट्स, पैराबेन्स, या VOCs जैसे केमिकल्स का जिक्र हो, तो उसे खरीदने से बचें.
* खुली जगह पर स्प्रे करें: बंद कमरे में परफ्यूम का इस्तेमाल करने से वायुप्रदूषण बढ़ता है.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.