मेकअप की बारीकियां: बिना गलती किए पहली बार में पाएं परफेक्ट लुक, जानें आसान स्टेप्स
कई महिलाएं अपनी जॉब पर जाती हैं इस वजह से उनको डेली मेकअप करना पड़ता हैं, लेकिन जिनको मेकअप करना नहीं आता उनका एक दम परफेक्ट मेकअप लुक आना आसान नहीं हैं.
मेकअप करना अब रोज की जिन्दगी का हिस्सा बन चूका है. कई महिलाएं अपनी जॉब पर जाती हैं इस वजह से उनको डेली मेकअप करना पड़ता हैं, लेकिन जिनको मेकअप करना नहीं आता उनका एक दम परफेक्ट मेकअप लुक आना आसान नहीं हैं. शुरुआत में तो कई लोग कन्फ्यूज्ड ही हो जाती है कि वो किस ब्रांड के प्रोडक्ट का यूज करें और कैसे.
महिलाएं चाहती हैं कि वो जिस भी तरीके का आउटफिट वियर करें उनका मेकअप लुक बेहतरीन होना चाहिए क्योंकि मेकअप ऑउटफिट की शान और लुक को और भी ज्यादा एनहान्स करने में मदद करता है. हम आपको बताएंगे की आप कैसे पा सकती है परफेक्ट मेकअप लुक. इन आसान मेकअप टिप्स को अपनाए, जिससे आपको पहली बार मेकअप लगाने में मदद मिलेगी.
1. मॉइस्चराइजर
मेकअप लगाने से पहले चेहरे को क्लींजर की मदद से अच्छी तरह साफ करें. फिर टोनर या कॉटन पैड लगाकर चेहरे को अच्छी तरह पोंछ लें. इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा. अब टोनर सूख जाने के बाद अपनी त्वचा के हिसाब से मॉइस्चराइजर लगाएं. इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में नमी बनी रहेगी, जो आपके चेहरे को ग्लो मेकअप लुक देने में मदद करेगी.
2. मेकअप बेस
मेकअप बेस तैयार करने के लिए सबसे पहले अपनी उंगलियों की मदद से लाइट फाउंडेशन को चेहरे पर डॉट-डॉट करके लगाएं. अब हल्के हाथों से फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें. इसके बाद कंसीलर से अपनी आंखों के नीचे काले घेरों को छुपाए. मेकअप ब्रश की मदद से चेहरे पर ट्रांसलूसेंट और लूज पाउडर को घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं. इससे आपका मेकअप बेस पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
3. आई मेकअप
आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद का आई शैडो चुनें और उसके बाद ब्रश की मदद से इसे सर्कुलर मोशन में आंखों पर लगाएं. इसके बाद आंखों पर अपनी पसंद का आईलाइनर लगाएं आप चाहे तो अपने ऑउटफिट के हिसाब से भी आईलाइनर लगा सकते है. साथ ही अपनी पलकों को कर्ल करने के लिए लैश कर्लर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, आखिर में पलकों पर मस्कारा लगाएं और आपका आई मेकअप के लुक को पूरा करें.
4. लिप कलर लगाएं
आई मेकअप करने के बाद अपने होठों और गालों को कलर करना न भूलें. सबसे पहले गालों पर ब्लश लगाएं और उसे अच्छे से ब्लेंड करें. अब अपने ऑउटफिट के हिसाब से होठों पर लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएं. उंगलियों की मदद से या दोनों होठों को एक साथ दबाकर लिप कलर को ब्लेंड करें.
5. हाइलाइटर का इस्तेमाल करें
चेहरे की जॉलाइन, नाक और माथे को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. इसके लिए हमेशा ऊपर की ओर स्ट्रोक का इस्तेमाल करना याद रखें और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि हाइलाइटर का ज्यादा इस्तेमाल न करें, नहीं तो यह आपके मेकअप लुक को खराब कर सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.