गोवा के इस लग्जरी होटल में रकुल प्रीत-जैकी भगनानी करेंगे शादी, एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे होश
Rakul preet Wedding Venu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के `वेड इन इंडिया` मूवमेंट के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा के लग्जरी होटल में शादी करने जा रहे हैं. शादी की वेन्यू का एक दिन का किराया इतना है कि आपके होश उड़ जाएंगे.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 24 फरवरी 2024 को एक-दूसरे के साथ गोवा के लग्जरी होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह शादी अपने वेन्यू से लेकर इंविटेशन कार्ड तक के कारण काफी चर्चे में हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले रकुल प्रीत और जैकी भगनानी विदेश में शादी करने वाले थे लेकिन पीएम मोदी के वेड इन इंडिया मूवमेंट के बाद दोनों ने देश में ही इको फ्रेंडली शादी करने का फैसला लिया है. अब यह शादी गोवा के सबसे लग्जरी होटल एरोसिम में स्थित आईटीसी ग्रैंड गोवा रिजॉर्ट एंड स्पा में होने जा रही है. इस लेख में आप इसके कराए से लेकर लग्जरी सुविधा तक हर चीज डिटेल में जान सकते हैं.
एक दिन का किराया
गोवा के सबसे महंगे और लग्जरी होटलों में से एक आईटीसी ग्रैंड गोवा रिजॉर्ट एंड स्पा के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यहां एक दिन रुकने का किराया 22,400 रुपये प्लस टैक्स (गार्डन व्यू रूम के लिए) से शुरू होती है और 86,000 रुपये प्लस टैक्स (लक्जरी सुइट के लिए) तक जाती है।
इतना बड़ा है ये लग्जरी होटल
इंडो-पुर्तगाली स्टाइल में डिजाइन किया गया आईटीसी ग्रैंड गोवा रिजॉर्ट एंड स्पा में 246 कमरे हैं. समुद्र तट से लगा हुआ ये रिजॉर्ट 45 एकड़ में फैला हुआ है.
इसलिए ये रिसॉर्ट है खास
यह रिसॉर्ट देश का पहला LEED प्लेटिनम-प्रमाणित रिजॉर्ट भी है, जो इसे रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के इको फ्रेंडली शादी के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन बनाता है.
क्या होता है LEED
LEED प्लेटिनम प्रमाणपत्र एक सम्मानित पुरस्कार है जो पर्यावरण के अनुकूल इमारतों छह श्रेणियों के आधार पर दिया जाता है. इसमें टिकाऊ साइट, पानी की बचत, ऊर्जा, सामग्री, इनडोर एंबियंस, इनोवेशन डिजाइन और रीजनल प्रायोरिटी शामिल हैं.