Husband Wife Relation: हर रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखना आसान नहीं होता, खासकर जब परिवार और जीवनसाथी के बीच तनाव पैदा हो जाए. इंडियन फैमिली में अक्सर देखा जाता है कि पति और पत्नी के रिश्ते में घर के बाकी लोगों की राय और दखल का असर पड़ता है. अगर आपके घरवाले आपकी पत्नी के खिलाफ भड़काते हैं, तो ये हालात संभालना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही नजरिया और समझदारी से आप इस परेशानी को आसानी से हल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सुनिए, लेकिन निष्पक्षता से
घरवालों की बातें सुनें, लेकिन बिना किसी पूर्वाग्रह के. उनकी चिंता और राय को समझना जरूरी है. कई बार यह बातें आपकी भलाई के लिए होती हैं, लेकिन ये भी सुनिश्चित करें कि उनका नजरिया एकतरफा न हो.


2. वाइफ से बात करें
ऐसा हालात में आपकी वाइफ को भी यह महसूस होना चाहिए कि आप उसके साथ हैं. उससे शांति और समझदारी से बात करें. उसकी भावनाओं को समझें और ये क्लीयर करें कि आप दोनों मिलकर परेशानी का हल निकालेंगे.


3. मधुरता से सीमाएं तय करें
अपने घरवालों के साथ बातचीत करते हुए स्पष्ट करें कि आपका और आपकी पत्नी का रिश्ता आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनसे अनुरोध करें कि वे इस रिश्ते में हस्तक्षेप न करें और अपनी बातों को सीमित रखें।


4. परेशानी की जड़ तक जाएं
अक्सर घरवालों का विरोध किसी पुरानी गलतफहमी या जेनेरेशन गैप की वजह से पैदा होता है. जड़ तक जाकर समस्या को सुलझाने की कोशिश करें. अगर मुमकिन हो, तो परिवार के बाकी सदस्य और पत्नी को एक साथ बैठाकर बात करें.


5. बैलेंस बनाए रखें
कभी भी किसी एक पक्ष का पूरी तरह से समर्थन न करें. पत्नी और परिवार दोनों के प्रति आपकी जिम्मेदारी है. दोनों पक्षों को महसूस होना चाहिए कि आप उनके हितों का ध्यान रखते हैं, हालांकि आखिर में सच और सही का साथ देना जरूरी है.