Husband Wife Relation: शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसे प्यार, समझदारी और भरोसे के साथ निभाना जरूरी है. एक हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए हस्बैंड और वाइफ के बीच रिस्पेक्ट और कोऑर्डिनेशन का होना बेहद जरूरी है, लेकिन अक्सर कुछ छोटी-छोटी बातें रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं. शादी के बाद पत्नी को कुछ बातों का अहसास दिलाना आपके रिश्ते पर बुरा असर डाल सकता है. आइए जानते हैं वो 5 बातें जिनसे पति को बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाइफ को ऐसा फील न कराएं


1. नजरअंदाज करना
अगर आप अपनी वाइफ को ये महसूस कराते हैं कि उसकी बातों या इमोशन की कोई वैल्यू नहीं है, तो ये आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है. हर इंसान को तारीफ और केयर की जरूरत होती है. पत्नी की बातों को सुनें, उसकी भावनाओं की कद्र करें और उसे तरजीह दें.


2. कंपेयर करना
किसी और इंसान से तुलना करना किसी के लिए भी तकलीफदेह हो सकता है. वाइफ का कंपेयर उसकी सहेलियों, अपने रिश्तेदारों या किसी और से करने से बचें. ये न सिर्फ उसके कॉन्फिडेंस को चोट पहुंचाएगा, बल्कि आपके रिश्ते में दूरी भी ला सकता है.


3. भरोसा न करना
किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है. पत्नी पर शक करना या हर वक्त उसकी एक्टिविटीज पर नजर रखना आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है. विश्वास बनाए रखना और उसकी आजादी का सम्मान करना बेहद जरूरी है.


4. डॉमिनेट करना
पति-पत्नी का रिश्ता आपसी समझदारी का होता है. अगर आप अपनी बातों को पत्नी पर थोपते हैं या हर छोटी बात पर अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं, तो ये रिश्ते में खटास ला सकता है. रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखना जरूरी है.


5. पास्ट रिलेशनशिप का जिक्र करना
शादी के बाद अपने पुराने रिश्तों का बार-बार जिक्र करना पत्नी को असुरक्षित महसूस करा सकता है. ऐसा करने से वो सोच सकती है कि आप अपने पास्ट को भूल नहीं पाए हैं. इससे रिश्ते में अनबन हो सकती है.