Indian Wedding In Winter: भारत में शादी को लेकर क्रेज काफी ज्यादा होता है, काफी लोग अपनी जिंदगीभर की कमाई बच्चों के मैरिज में लगा देते हैं, विंटर्स को शादी का सीजन कहा जाता है, इस दौरान मैरिज हॉल से लेकर हनीमून डेस्टिनेशंस पैक्ड रहते हैं. क्या आपने सोचा है कि सर्दियों में इतनी ज्यादा वेडिंग क्यों होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्दियों में शादी करना क्यों पसंद करते हैं लोग


1. शुभ मुहूर्त
भारतीय संस्कृति में शादी के लिए शुभ मुहूर्त या ‘शुभ दिन’ का चयन बेहद जरूरी माना जाता है. सर्दियों के महीनों में, मुख्य रूप से नवंबर से फरवरी के बीच, हिंदू पंचांग के अनुसार शुभ तिथियों की अधिकता होती है. यही कारण है कि इस दौरान सबसे ज्यादा शादियां होती हैं.


2. मौसम अनुकूल होता है
सर्दियों का मौसम शादी के लिए सबसे सही माना जाता है. न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही बारिश की वजह से परेशानियां. ठंडा मौसम शादी के भारी कपड़े पहनने, मेकअप लंबे समय तक टिकने, और आउटडोर प्रोग्राम के लिए अनुकूल होता है.


3. फसल कटाई के बाद आर्थिक स्थिरता
भारत में एक बड़ा वर्ग खेती पर पर निर्भर है. सर्दियों के समय तक खरीफ की फसल की कटाई हो चुकी होती है, जिससे किसानों और उनके परिवारों को आर्थिक स्थिरता मिलती है. इस वक्त शादी के खर्च को संभालना आसान होता है.


4. खाने-पीने का भरपूर आनंद
सर्दियों में ताजगी भरे मौसम के कारण खाने-पीने का आनंद दोगुना हो जाता है. गाजर का हलवा, मखाने की खीर, और गरमागरम पकवान जैसी रेसेपीज शादी के डिनर को खास बनाते हैं. ठंडे मौसम में खाना खराब भी जल्दी नहीं होता, इसलिए ये मौसम शादी के लिए आदर्श बन जाता है.



5. छुट्टियों और आराम का समय
सर्दियों के मौसम में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टियों का माहौल होता है. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां परिवार और दोस्तों को एक जगह पर जमा होने का मौका देती हैं. इस समय लोग शादी में शामिल होने के लिए आसानी से वक्त निकाल सकते हैं।


6. रोमांटिक सीजन
सर्दियों का मौसम कपल्स के लिए परफेक्ट रहता है, ये रोमांटिक रिलेशन बनाने के लिए भी अनूकूल माना जाता है, साथ ही विंटर में हनीमून की च्वॉइसेज भी काफी ज्यादा होती है.