पार्टनर के साथ रिश्तों को मजबूत बनाए रखने की बात हो तो इसके लिए टाइम और अटेंशन दोनों ही अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में '777 रिलेशनशिप रूल काफी मददगार बताया जाता है. माना जाता है कि इससे आपके रिश्ते में हमेशा नयापन बना रहता है. जिससे रिश्ते के टूटने की नौबत नहीं आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है 777 रूल

इस नियम के अनुसार, आपको अपने पार्टनर के साथ हर सात दिन में एक डेट, हर सात हफ्ते में नाइट आउटिंग और हर सात महीने में एक रोमांटिक वेकेशन पर जाना होता है. 

इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: प्यार ही काफी नहीं, रिश्ते को सक्सेसफुल बनाने के लिए पार्टनर के बीच होनी चाहिए ये 5 चीजें भी


 


777 रूल को फॉलो करने के फायदे


नियमित डेट्स से आपका पार्टनर आपके लिए प्राथमिकता बनता है और आपकी आपसी समझ बढ़ती है.


कुछ समय एक-दूसरे से दूर समय बिताने के बाद जब आप साथ में समय बिताते हैं तो इससे आप एक-दूसरे की कद्र करना सीखते हैं और आपके बीच का रोमांस बढ़ता है.


छुट्टियां तनाव कम करने और रिश्ते में ताजगी लाने का अच्छा तरीका है. इससे रिलेशनशिप में बोरियत नहीं आती है. 


ध्यान रखें यह बात

यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर रिश्ता अलग है. '777 रूल' केवल एक सुझाव है, इसे अपने रिश्ते की जरूरतों के अनुसार बदला जा सकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने पार्टनर को समझें और उसके साथ हर कंडीशन में खड़े रहे, उसे प्यार करें.

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से बीवी बनने पर सोनारिका भदौरिया ने जो कहा उसका यह दूसरा पक्ष भी जान लें